WWE Fastlane: 10 मार्च 2019, शो की अच्छी और बुरी बातें

There was enough to like and dislike about Fastlane 2019

#2 बुरा: शील्ड का मैच मेन इवेंट का हिस्सा था

हम ये समझते हैं कि इमोशनल कनेक्ट की वजह से ये मैच मेन इवेंट का हिस्सा था, लेकिन उसके अलावा इस मैच में ऐसा कुछ नहीं था, जिसकी वजह से इसे मेन इवेंट में जगह मिले। ये बात तो तय है कि कंपनी ने सोचा था कि ये मैच काफी पसंद किया जाएगा, लेकिन अगर इसकी जगह WWE चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट का हिस्सा होता तो बेहतर था।

आखिरकार आप भी तो चाहेंगे कि एक चैंपियनशिप और एक ज़बरदस्त कहानी शो के मेन इवेंट का हिस्सा बने और उसकी वजह से आपको काफी अच्छा एक्शन देखने को मिले, लेकिन शायद कंपनी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से हमने बिना किसी चैंपियनशिप के ही एक मेन इवेंट देखा, जिसने ये भी साबित किया कि रॉ स्मैकडाउन से ज़्यादा बड़ा शो है। क्या एक आखिरी बार लड़ने वाली टीम का इमोशनल कनेक्ट एक चैंपियनशिप से बड़ा है?

Quick Links