WWE NXT TakeOver, 7 जून 2020, शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE NXT
WWE NXT

2- अच्छी बात: आइओ शिराई NXT विमेंस चैंपियन बनीं

आइओ शिराई एक टैलेंटेड स्टार है और उन्होंने ये चीज़ अपने डेब्यू के बाद से ही दिखाई थी। उन्हें कई बार NXT टाइटल मैच मिले लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। उन्हें टेकओवर में एक और मौका मिला और इस बार वो मौके को हासिल कर पाई। इसने शो को रोचक बनाया।

2- बुरी बात: डेमियन प्रीस्ट को हार मिली

डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिला था और इसे शो के सबसे बढ़िया मैचों में से एक कहा जा सकता है। मैच में डेमियन प्रीस्ट ने जरूर प्रभावित किया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिन बैलर एक हार जरूर झेल सकते थे और WWE ने उन्हें जीत देकर बड़ी गलती की। इससे डेमियन का मनोबन कम होगा।

3- अच्छी बात: इन-योर हाउस का पुराना सेट देखने को मिला

WWE के पूरे पीपीवी इन-योर हाउस को लाना एक शानदार बात रही लेकिन इस चीज़ में चार चांद लग गए जब कंपनी पुराना सेट लेकर वापस आयी। इसने पुराने दर्शकों की यादों को जरूर ताजा किया होगा। इसी वजह से NXT को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि वो फैंस को हमेशा खुश करने का प्रयास करते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE vs AEW मैच जो पहले ही देखने को मिल चुके हैं

Quick Links