WWE और AEW इस समय रेसलिंग जगत की दो बड़ी कंपनी है। WWE पिछले कई सालों से राज कर रहा था लेकिन पिछले साल ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) ने रेसलिंग जगत में कदम रखा और देखा जाए तो वो काफी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए आए हैं। AEW असल में WWE के लिए बड़ी मुश्किल साबित हुआ है। खैर, WWE को ऑल एलीट रेसलिंग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इस समय दुनिया के कुछ बड़े इंडिपेंडेंट रेसलिंग स्टार्स AEW और WWE में है। इस दौरान कुछ ऐसे WWE vs AEW मैच है जो हर एक फैन देखना चाहेगा। Prince Puma vs. Pentagon Jr. on tonight's 3/2 #LuchaUnderground on El Rey https://t.co/vcd8UkW931 pic.twitter.com/gYJFmE2pBQ— Wrestleview.com (@wrestleview) March 2, 2016ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिलीइसके बावजूद कुछ ऐसे WWE स्टार्स है जो पहले ही AEW स्टार्स का अन्य प्रमोशन में सामना कर चुके हैं। लूचा अंडरग्राउंड एक ऐसा प्रमोशन है जहां से WWE और AEW को कुछ शानदार सुपरस्टार्स मिले हैं और उन्होंने एक दूसरे का सामना किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े AEW vs WWE ड्रीम मैचों के बारे में जो पहले ही लूचा अंडरग्राउंड में हो चुके हैं।3. WWE स्टार रिकोशे vs पेंटागन जूनियरPrince puma vs Pentagon Dark Can't wait 8pm ET pic.twitter.com/ofTi3ob8vV— 🎀Stacey🎀 (@anagiselda13) August 22, 2017रिकोशे लूचा अंडरग्राउंड से काफी बड़ा नाम कमा पाए हैं। लूचा अंडरग्राउंड में वो प्रिंस प्यूमा नाम से रेसलिंग किया करते थे। WWE में आने से पहले उनका सामना प्रमोशन के सबसे बड़े स्टार्स में से एक पेंटागन जूनियर से हो चुका था। प्रिंस प्यूमा और AEW स्टार पेंटागन जूनियर के बीच कुल 4 मुकाबले हुए हैं जिसमें से दो में रिकोशे (प्यूमा) को जीत मिली है वहीं अंतिम मैच में पेंटागन को जीत मिली थी जहां से रिकोशे का सफर लूचा अंडरग्राउंड में समाप्त हुआ था। अब दोनों अलग प्रमोशन में है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली