3 बड़े WWE vs AEW मैच जो पहले ही देखने को मिल चुके हैं

बड़े मैच
बड़े मैच

WWE और AEW इस समय रेसलिंग जगत की दो बड़ी कंपनी है। WWE पिछले कई सालों से राज कर रहा था लेकिन पिछले साल ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) ने रेसलिंग जगत में कदम रखा और देखा जाए तो वो काफी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए आए हैं।

AEW असल में WWE के लिए बड़ी मुश्किल साबित हुआ है। खैर, WWE को ऑल एलीट रेसलिंग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इस समय दुनिया के कुछ बड़े इंडिपेंडेंट रेसलिंग स्टार्स AEW और WWE में है। इस दौरान कुछ ऐसे WWE vs AEW मैच है जो हर एक फैन देखना चाहेगा।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली

इसके बावजूद कुछ ऐसे WWE स्टार्स है जो पहले ही AEW स्टार्स का अन्य प्रमोशन में सामना कर चुके हैं। लूचा अंडरग्राउंड एक ऐसा प्रमोशन है जहां से WWE और AEW को कुछ शानदार सुपरस्टार्स मिले हैं और उन्होंने एक दूसरे का सामना किया है।

इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े AEW vs WWE ड्रीम मैचों के बारे में जो पहले ही लूचा अंडरग्राउंड में हो चुके हैं।

3. WWE स्टार रिकोशे vs पेंटागन जूनियर

रिकोशे लूचा अंडरग्राउंड से काफी बड़ा नाम कमा पाए हैं। लूचा अंडरग्राउंड में वो प्रिंस प्यूमा नाम से रेसलिंग किया करते थे। WWE में आने से पहले उनका सामना प्रमोशन के सबसे बड़े स्टार्स में से एक पेंटागन जूनियर से हो चुका था।

प्रिंस प्यूमा और AEW स्टार पेंटागन जूनियर के बीच कुल 4 मुकाबले हुए हैं जिसमें से दो में रिकोशे (प्यूमा) को जीत मिली है वहीं अंतिम मैच में पेंटागन को जीत मिली थी जहां से रिकोशे का सफर लूचा अंडरग्राउंड में समाप्त हुआ था। अब दोनों अलग प्रमोशन में है।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली

2. जैफ कॉब vs WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो

जैफ कॉब ने लूचा अंडरग्राउंड में मटांजा केटो के नाम से काम किया था और यहां वो काफी ज्यादा सफल हुए थे। WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने WWE से जाने के बाद लूचा अंडरग्राउंड में कदम रखा था।

यहां वर्तमान AEW और WWE स्टार के बीच लूचा अंडरग्राउंड टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। रे मिस्टीरियो ने ये मैच जीता था और नए चैंपियन भी बन गए थे।

1. रे फीनिक्स vs प्रिंस प्यूमा

रे फीनिक्स इस समय चोटिल है लेकिन वो ऑल एलीट रेसलिंग का अहम हिस्सा है। इसके अलावा रिकोशे (प्रिंस प्यूमा) WWE में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं।

दोनों ही रेसलिंग जगत के सबसे शानदार हाई-फ्लाइंग स्टार्स है। WWE और AEW में जाने से पहले दोनों के बीच 2 सिंगल्स मैच हुए हैं और दोनों में ही रिकोशे को जीत मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिकोशे WWE के बाहर कितने बड़े स्टार रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की

Quick Links