इस हफ्ते रॉ में फैंस को एक दमदार शो के उम्मीद थी लेकिन इस बार शो में फैंस को कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला। हालांकि शो में कुछ नये फ्यूड भी देखने को मिले, जिससे आने वाले शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो सकते हैं। इसके अलावा शो में इस बार सैथ और ओवेंस के बीच स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई थी। तो आइए जानते है इस बार शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें।
#1 अच्छा: ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच फ्यूड की शुरुआत होना
मेन रोस्टर में आने के बाद से ड्रू मैकइंटायर को कंपनी काफी अच्छे से बुक कर रही हैं। वो शो के सबसे पॉवरहील के रूप में सामने आए हैं। हालांकि वो अभी तक अपने किरदार को विस्तार देने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) मैनेजमेंट उन्हें बड़े स्टार के रूप में देख रहा है और उम्मीद की जा रही हैं, उन्हें आने वाले समय में शो के फेस के रूप में भी पुश मिल सकता हैं। ऐसे में उनके और रैंडी के फ्यूड से इस पुश की शुरुआत हो सकती हैं।
वहीं अगर रैंडी की बात करें तो रॉ में आने के बाद उन्होंने फेस टर्न ले लिया हैं। ऐसे में वो इस फ्यूड के जरिए एक बार फिर से हील टर्न ले सकते हैं, ताकि फैंस को उनके और ड्रू के बीच एक शानदार फ्यूड देखने को मिल जाए।ये दोनों ही स्टार रिंग में काफी ज्यादा सॉलिड हैं, ऐसे में वो रिंग में भी जादू कर सकते हैं और दोनों ही स्टार्स के बीच प्रोमो फ्यूड देखने लायक होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं