इस हफ्ते रॉ में फैंस को एक दमदार शो के उम्मीद थी लेकिन इस बार शो में फैंस को कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला। हालांकि शो में कुछ नये फ्यूड भी देखने को मिले, जिससे आने वाले शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो सकते हैं। इसके अलावा शो में इस बार सैथ और ओवेंस के बीच स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई थी। तो आइए जानते है इस बार शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें।
#1 अच्छा: ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच फ्यूड की शुरुआत होना
मेन रोस्टर में आने के बाद से ड्रू मैकइंटायर को कंपनी काफी अच्छे से बुक कर रही हैं। वो शो के सबसे पॉवरहील के रूप में सामने आए हैं। हालांकि वो अभी तक अपने किरदार को विस्तार देने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) मैनेजमेंट उन्हें बड़े स्टार के रूप में देख रहा है और उम्मीद की जा रही हैं, उन्हें आने वाले समय में शो के फेस के रूप में भी पुश मिल सकता हैं। ऐसे में उनके और रैंडी के फ्यूड से इस पुश की शुरुआत हो सकती हैं।
वहीं अगर रैंडी की बात करें तो रॉ में आने के बाद उन्होंने फेस टर्न ले लिया हैं। ऐसे में वो इस फ्यूड के जरिए एक बार फिर से हील टर्न ले सकते हैं, ताकि फैंस को उनके और ड्रू के बीच एक शानदार फ्यूड देखने को मिल जाए।ये दोनों ही स्टार रिंग में काफी ज्यादा सॉलिड हैं, ऐसे में वो रिंग में भी जादू कर सकते हैं और दोनों ही स्टार्स के बीच प्रोमो फ्यूड देखने लायक होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 बुरा: जैरी लॉलर का कमेंट्री टेबल पर गलती करना
कमेंट्री टेबल पर एक बार फिर से जैरी लॉलर ने काफी गलतियां की। एक तरफ जहां वो समोआ जो से उनके जापान में लड़ने को लेकर बात कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ वो एलिस्टर ब्लैक के फिनिशिंग मूव ब्लैक मार्स को ब्लैक मैजिक कह रहे थे। ऐसे में साफ़ है कि उनकी ये गलतियां शो को और बुरा बनाती चली गई। जिस पर उन्हें आने वाले समय में ध्यान देना होगा।
#2 अच्छा: पुराने स्टार्स को शो में जगह देना
रॉ में पिछले कुछ समय से पुराने स्टार्स नजर नहीं आ रहे थे। मगर इस बार शो में फैंस को काफी ज्यादा पुराने स्टार्स देखने को मिले। शो में एरिक यंग और अकीरा टोज़ावा जैसे स्टार्स देखने को मिले। ऐसे में इन स्टार्स को भी एक बार फिर से अपने आप को साबित करने का मौका मिला। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में इन स्टार्स को किस तरह से यूज़ करता है।
#2 बुरा: बैकी लिंच का शो में नजर ना आना
बैकी लिंच इस समय रॉ विमेंस चैंपियन हैं। इसके अलावा वो इस समय विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार्स हैं। इसके बाद भी उनका शो पर ना होना काफी फैंस के लिए निराशाजनक हैं। वो पिछले दो शो से रॉ में नज़र नहीं आ रही हैं। इसके अलावा फैंस उनके अगले फ्यूड को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हैं। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि कंपनी उनकी वापसी को किस तरह से बुक करती हैं।
#3 अच्छा: केविन ओवेंस का शो में होना
रॉ में इस बार भी केविन ओवेंस को देखना सबसे ज्यादा अच्छा रहा। शो में जहां उनके और सैथ के बीच प्रोमो काफी अच्छा था। इसके अलावा उनके और लाना के बीच प्रोमो काफी अच्छा रहा। उनकी स्टोरीलाइन से साफ हैं कि WWE उनके स्टोन कोल्ड की तरह ही बुक कर रही हैं। उनके और AOP के बीच चल रही फ्यूड भी काफी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है।
#3 बुरा: विमेंस हैंडीकैप मैच
रॉ में इस बार शार्लेट फ्लेयर का सामना कबुकी वॉरियर्स से हुआ था। इस मैच से साफ़ था कि कबुकी वॉरियर्स एक बार फिर से द क्वीन को हराने वाली हैं। कबुकी वॉरियर्स इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं और रॉ में अभी भी कोई विमेंस टैग टीम नहीं है जो उन्हें टाइटल के चैलेंज कर सके। ऐसे में अब WWE को उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर देना चाहिए, जहां वो अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं।
#4 अच्छा और बुरा: लाना और बॉबी लैश्ले का गिरफ्तार होना
शो में इस बार लाना और बॉबी लैश्ले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल शो के दौरान बॉबी लैश्ले और लाना अपने सुरक्षा के लिए गार्ड्स लेकर आए थे। लेकिन इसके बाद रुसेव ने उन पर हमला कर दिया था।जिसके बाद बॉबी ने गार्ड्स पर गुस्सा दिखाया। जिस पर गार्ड्स उन्हें अरेस्ट कर के ले जाने लगा। इसी बीच लाना ने भी एक गार्ड पर हमला कर दिया और वो भी गिरफ्तार हो गई। उनके गिरफ्तार होने के बाद फैंस काफी ज्यादा उन्हें बू कर रहे थे।