#3 अच्छी बात: गोंटलेट मैच
WWE के पूरे शो की सबसे खास चीज़ गोंटलेट मैच ही थी। WWE का इस प्रकार के मैच को बुक करने का निर्णय काफी ज्यादा अच्छा रहा। WWE ने 5 सबसे ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार्स को मैच में डाला था।
रेसलिंग के हिसाब से देखा जाए तो भी मैच के कोई कमी नजर नहीं आ रही थी। रे मिस्टीरियो और रिकोशे ने मैच में सबसे ज्यादा प्रभावित किया। WWE ने इस मैच को रॉ में बुक करके शो शानदार बनाने में मदद की।
#3 बुरी बात: ब्लिस की मैच में इंजरी
WWE ने बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस का मैच बुक किया था। शुरुआत में तो फैंस को यह मैच काफी ज्यादा अच्छा लग रहा था लेकिन ब्लिस के इंजरी एंगल ने इस मैच को बुरी बातों में जोड़ दिया।
फैंस को भी पता है कि ब्लिस चोटिल नहीं है फिर भी वह उनके चोटिल होने की स्टोरीलाइन दिखा रहे हैं। WWE इसके बजाय रॉ में बैकी और निकी क्रॉस के बीच मैच बुक कर सकती थी जो शायद ज्यादा अच्छा रहता और यह फालतू इंजरी एंगल देखने को नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें:- लैसनर ने सैथ रॉलिंस पर किया जानलेवा हमला, खून की उल्टी करते हुए अस्पताल गए रॉलिंस