पिछले हफ़्ते की रॉ को देखकर लग रहा था कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ बड़े बदलाव किये हैं लेकिन आज का एपिसोड कुछ हफ़्तों पहले वाले शो की तरह ही था। WWE ने रॉ को खास बनाने की थोड़ी भी कोशिश नहीं की। यह एक्सट्रीम रूल्स से पहले रॉ का अंतिम एपिसोड था।
WWE को अगले पीपीवी को खास बनाने के लिए कुछ बड़ा करना चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रॉ का एपिसोड खराब नहीं था लेकिन पिछले हफ़्ते के मुकाबले WWE ने हमें निराश किया है। इस एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें थी और आज हम उन्हीं चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने की तारीख बताई
#1 अच्छी बात: सिजेरो का पुश
हमेशा से ही कहा जाता है कि सिजेरो को अच्छी बुकिंग नहीं मिली है और WWE उनके टैलेंट का सही तरीके से उपयोग भी नहीं करती। रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉल हेमन को सिजेरो काफी ज्यादा पसंद हैं।
आज रॉ के एपिसोड में सिजेरो की नो वे होज़े पर आसान जीत से साफ हो गया कि अब उन्हें पुश मिलने वाला है जो एक बहुत अच्छी बात है। WWE का सिजेरो को जीत दिलवाना और नो वे होज़े को टीवी पर टाइम देना एक अच्छी बात रही।
#1 बुरी बात: रे मिस्टीरियो की बुकिंग
रे मिस्टीरियो ने कुछ महीनों बाद WWE में वापसी की। WWE की घोषणा के बाद कई सारे फैंस मिस्टीरियो को रॉ में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे। इस दौरान उन्होंने एक ओपन चैलेंज रखा।
सारे लोग सोच रहे थे कि कोई बड़ा सुपरस्टार उनके चैलेंज को स्वीकार करेगा लेकिन वहां बॉबी लैश्ले ने एंट्री की और मैच में मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया। यह WWE की सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि आज ही मिस्टीरियो ने वापसी की थी और उनका आते ही मैच में हार जाना काफी ज्यादा खराब बात है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 अच्छी बात: सैड्रिक एलैक्जेंडर को टीवी पर आने का समय मिल गया
शेन मैकमैहन ने एक आदमी को रोमन रेंस का टैग टीम पार्टनर बनने के लिए चुना था लेकिन मैच में उसकी जगह सैड्रिक एलैक्जेंडर ने काम किया। उन्होंने शेन और मैकइंटायर पर जबरदस्त अटैक किया लेकिन मैच को जीत नहीं पाए।
देखकर अच्छा लगा कि पॉल हेमन ने सैड्रिक एलैक्जेंडर जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को टीवी पर आने का मौका दिया। इससे पहले वह बहुत कम मौकों पर दिखाई दिए थे और वो भी 24/7 टाइटल के लिए लड़ते हुए।
#2 बुरी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को गलत तरीके से बुक करना
वर्तमान NXT टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को पिछले हफ़्ते रॉ में बुलाया गया था। जिसका कोई अर्थ नहीं था क्योंकि WWE ने उन्हें सिर्फ बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाया था और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ।
रॉ में अभी भी EC3 और बॉबी रूड जैसे सुपरस्टार्स को टीवी पर आने का मौका नहीं मिल पा रहा है और वहीं WWE स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को NXT टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद भी मेन रोस्टर पर दिखा रहे हैं। यह WWE का खराब निर्णय था।
ये भी पढ़ें:- Raw में रोमन रेंस के मिस्ट्री पार्टनर के सामने आने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
#3 अच्छी बात: 24/7 टाइटल के सैगमेंट
रॉ में मेवरिक और आर ट्रुथ की स्टोरीलाइन काफी अच्छी चल रही है। इसमें कार्मेला और मेवरिक की पत्नी का जुड़ना काफी ज्यादा रोचक रहा। आज के सैगमेंट ने फैंस के खूब मनोरंजन किया।
ड्रेक मेवरिक आज तो अपनी बेल्ट को बचाने में सफल रहे लेकिन जल्द ही ट्रुथ अपनी टाइटल को वापस ले लेंगे। WWE ने आज 24/7 टाइटल पिक्चर को काफी अच्छे तरीके से संभाला।
#3 बुरी बात: सीएम पंक चैंट्स
रॉ में बेली और लिव मॉर्गन के मैच के दौरान फैंस ने सीएम पंक के चैंट्स किए, जो सच में काफी ज्यादा खराब बात रही। फैंस को बेली की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन होने के बाद भी रॉ पर आना पसंद नहीं आया।
यह WWE की गलती नहीं बल्कि वहां बैठे फैंस की बेवकूफी थी, जो उस रेसलर के लिए चीयर कर रहे हैं जो कभी भी WWE में वापसी नहीं करेगा। यह पूरे शो की सबसे बुरी बात थी।
ये भी पढ़ें:- Extreme Rules में होगा ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच