WWE न्यूज़: Extreme Rules में होगा ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच 

ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले
ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले

ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की रॉ के एपिसोड में तबाही के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच बुक कर दिया है। 14 जुलाई को लैश्ले और स्ट्रोमैन एक 'लास्ट मैन स्टैंडिंग' मैच में हिस्सा लेने वाले हैं।

पिछले कुछ महीनों से ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ली की फ़्यूड चल रही थी। दोनों के बीच सुपर शोडाउन में भी मैच हुआ था जिसमें मॉन्स्टर अमंग मैन को जीत मिली थी। इसके बाद रॉ के एपिसोड में कई बार ब्रॉन और बॉबी के बीच अलग-अलग प्रकार के मुकाबले हुए।

दोनों ही विस्फोटक सुपरस्टार्स ने 'टग ऑफ वॉर' और 'आर्म रेसलिंग' जैसे मैचों में हिस्सा लिया था। इसके बाद पिछले हफ्ते दोनों के एक तगड़ा मैच हुआ था।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक खास फोटो डालकर फैंस को चौंकाय

बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन उस अटैक से एलईडी बोर्ड तोड़कर पीछे गिर गए जहां बहुत ज्यादा विस्फोट हुआ और दोनों दिग्गज बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद WWE ने घोषणा की थी कि बॉबी लैश्ली पूरी तरह से ठीक है, वहीं स्ट्रोमैन को गंभीर चोट आई है।

सारे फैंस अनुमान लगा रहे थे कि 'मॉन्स्टर अमंग मैन' और 'द ऑल माइटी' के बीच एक्सट्रीम रूल्स में मैच होगा और इस हफ्ते रॉ के एपिसोड के दौरान WWE ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी। अब इनके मैच में एक बड़ा नियम (लास्ट मैन स्टैंडिंग) जुड़ चुका है।

हाल ही में आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत मिल सकती है, क्योंकि पॉल हेमन को वह काफी ज्यादा पसंद है। देखना होगा कि यह मैच कितना खास होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now