# 2 बुरा: रे मिस्टीरियो का अपने बेटे के बिना शो में नजर आना
इंजरी से वापस आने के बाद रे मिस्टीरियो लगातार अच्छे मैच में नजर आ रहे हैं। इस बार शो में उनका सामना सिजेरो से हुआ था। इस मैच में रे ने एक बार फिर से साबित किया कि वो इस उम्र के पड़ाव पर भी अच्छे मैच दे सकते हैं। लेकिन इसके बाद उनका शो में बिना किसी स्टोरीलाइन के नजर आना काफी निराशाजनक था। इंजरी पर जाने से पहले उनके और बेटे को लेकर WWE ने स्टोरीलाइन तैयार की थी मगर अब उसे भी ड्राप कर दिया है।
#3 अच्छा: ऑथर्स ऑफ पेन का नया कैरेक्टर
NXT में टैग टीम चैंपियंस रहने के बाद ऑथर्स ऑफ़ पेन का मेन रोस्टर का सफर अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। जिस वजह से वो लगातार साइडलाइन ही रहे हैं। वहीं अब जब ड्राफ्ट नजदीक आ रहा है तो WWE ने इन दोनों के किरदार में बड़ा बदलाव किया है। इस दौरान ये दोनों ही स्टार्स इंग्लिश में नहीं बल्कि दूसरी भाषा में प्रोमो करते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनी उन्हें आने वाले समय में किस तरह से यूज़ करती हैं।