WWE Raw,20 मई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

This was a pretty interesting episode of WWE RAW overall

# बुरी बात: द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स 2

Ad
Ad

रॉ में जब सिजेरो और रिकोशे का मैंच चल था तभी बीच में Secret life of Pets 2 का विज्ञापनआया था।उनके इस विज्ञापन की वजह से दोनों रैसलर्स के मैच से फैंस का ध्यान हट गया था। ये सच है कि WWE की कमाई भी इस तरह के विज्ञापन से होती हैं, लेकिन मैच के दौरान इस तरह से विज्ञापन से फैंस का ध्यान मैच से हट जाता हैं। ये किसी सैंगमेंट के दौरान भी हो सकता था।

# अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर का खतरा बना रहना

Ad

फैंस उस समय हैरान रह गए थे जब ब्रॉक लैसनर मनी इन द बैंक चैंपियन बने थे। मगर शो में WWE में जिस तरह से उनका यूज़ किया वो तारीफ के काबिल था। शो के दौरान ही लैसनर ने इस बात का हिंट दिया था कि वो शो में ही अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी इशारा किया था कि वो अपना कॉन्ट्रैक्ट कोफ़ी किंग्सटन पर भी कैश कर सकते हैं। जिसके बाद से एक बार फिर से टाइटल पिक्चर दिलचस्प हो गई है।

#2 बुरी बात: सैमी जेन के साथ कुछ ना करना

सैमी की वापसी के बाद उम्मीद जगी थी कि WWE इस बार उन्हें हील के रूप में बड़ा पुश देगा लेकिन एक बार फिर से WWE उनके साथ कुछ खास नहीं कर रही हैं। मनी इन द बैंक में उन्हें मैच से हटा दिया था जबकि रॉ में एक बार फिर से उन्हें ब्रान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इससे साफ़ है कि WWE के पास उन्हें लेकर अभी तक कोई भी क्रिएटिव प्लान नहीं हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications