WWE Raw,20 मई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

This was a pretty interesting episode of WWE RAW overall

# अच्छी बात: 24/7 चैंपियनशिप

किसी भी रैसलिंग फैन को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि WWE एक बार फिर से इस तरह से टाइटल को वापस लाएगा। ये पुराने समय की हार्डकोर चैंपियनशिप की याद दिलाती है। मिकी फोली ने जब इस टाइटल को फैंस के सामने रखा तो फैंस ने उन्हें चीयर किया था। इस टाइटल की वजह से अब फैंस को एक बार फिर से बैकस्टेज एक्शन देखने को मिलेगा।

# बुरी बात: रॉ टैग टीम चैंपियंस को लाइमलाइट ना मिलना

मनी इन द बैंक में भी रॉ टैग टीम मैच नहीं हुआ था। शो में भी रॉ टैग टीम चैंपियंस जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस नज़र नहीं आए। WWE एक बार फिर से अपने चैंपियंस को पूरी तरह से नज़र अंदाज़ कर रही है। शो में उसोज़ और रिवाइवल के बीच एक बार फिर से फ्यूड देखने को मिली थी।

#4 अच्छा/बुरा: ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस

रॉ में इस समय सबसे ज्यादा पसंद ब्रे का फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट किया जाता है। हर बार शो में उनके इस सैगमेंट का लोगों को इंतज़ार रहता है। मगर अब फैंस ब्रे को रिंग में देखना चाहते हैं। इस बार का उनका सैगमेंट बेहद छोटा था। वो सिर्फ 'let me in' कह कर चले गए गए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में कैसे ब्रे का प्रयोग करता हैं।