#3 अच्छी बात: यूनाइटेड स्टैट्स चैंपियनशिप की फ़्यूड
WWE ने रॉ के एपिसोड में मिज़ टीवी का सैगमेंट बुक किया था। इसके बाद कई सुपरस्टार्स ने सैगमेंट में इंटरफेयर करके US टाइटल को जीतने की दावेदारी पेश की। WWE ने बाद में फेस बनाम हील टीम के बीच 3 मैन टैग टीम मैच बुक किया।
रॉ के पूरे शो में यह मैच सबसे अच्छा साबित हुआ। WWE ने साफ बता दिया है कि अब US टाइटल के लिए कई सारे सुपरस्टार्स समोआ जो को चैलेंज करने वाले हैं। WWE का यह निर्णय काफी अच्छा रहा।
#3 बुरी बात: 24/7 टाइटल का एलिवेटर वाला सैगमेंट
WWE ने रॉ के एपिसोड से पहले हर बार 24/7 चैंपियनशिप के लिए काफी अच्छे सैगमेंट बुक किये थे, लेकिन आज उन्होंने फैंस को काफी निराश किया। WWE ने पूरे शो में सिर्फ एलिवेटर की वीडियो को ही दिखाया।
फैंस आर-ट्रुथ को देखने के लिए काफी रुचि रखते है लेकिन आज जो हुआ वह निराशाजनक था। WWE को आने वाले समय मे 24/7 बेल्ट के लिए अच्छे सैगमेंट बुक करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो फिन बैलर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं