#2 अच्छी बात: मैच
WWE ने कई सारे अच्छे मैच दिए सैथ रॉलिंस और केविन ओवेन्स पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार WWE ने दोनों के मुकाबले को अलग तरीके से बुक किया।
कुछ ऐसा असुका और शार्लेट फ्लेयर के मैच के लिए भी कहा जा सकता है। रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स ने भी एक तगड़ा मैच दिया। WWE ने मैचों को बढ़िया तरह से बुक किया जो शो की बड़ी हाइलाइट बन गयी।
#2 बुरी बात: मैच बुक करने के तरीके में गलती
मैच के पहले OC ने हम्बर्टो पर अटैक किया ताकि स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सके। बाद में जब सुपरस्टार्स ने स्टाइल्स को टाइटल के लिए चैलेंज किया, उस समय OC ने अपने साथी को उनका सामना करने के लिए प्रोत्साहन दिया।
यह चीज़ थोड़ी अजीब थी। इसके अलावा अगर ऑर्टन को OC से बदला लेना था तो वह पहले ही उनपर अटैक कर सकते थे। रे मिस्टीरियो के मैच में ऑर्टन का OC से बदला लेने का कोई मतलब नहीं बन रहा था।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया