रैसलमेनिया के बाद कंपनी को हर वो तरीका इस्तेमाल करना होता है तांकि उनका शो हिट हो। इस क्रम में वो कुछ ऐसी चीज़ें कर देती है जो काफी चौंका देने वाली होती हैं। इस हफ्ते भी कंपनी ने अपने तीन घंटे लंबे शो के दौरान हर वो काम और सैगमेंट किया जिससे फैंस उत्साहित रहे और उनका मनोरंजन भी हुआ। इनमें एक तरीका था कुछ रैसलर्स की वापसी तो दूसरा था कुछ की पिटाई या कुछ के वापस आने के प्रोमो जिसने फैंस को काफी ख़ुशी दी।हर हफ्ते की तरह हम इस बार भी आपको बताते हैं कि शो में क्या अच्छा और बुरा था।#1 अच्छा: लेसी इवांस के पास अब एक कहानी हैNo. Someone who feels too inadequate to call her self a woman did though. 👒#LikeALady #NastyThing https://t.co/3R1K0BBAyg— Lady of WWE (@LaceyEvansWWE) April 9, 2019इस समय बैकी लिंच के साथ एक लड़ाई किसी के भी करियर को आगे बढ़ा सकती है, खासकर ऐसे रैसलर का करियर जिसने NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद से अब तक सिर्फ रैंप पर चलकर बैकस्टेज वापसी की हो। जब रॉ में यूनिफाइड चैंपियन को आकर लेसी इवांस ने पंच किया तो एक बात तो तय हुई कि अब उनके पास काम करने के लिए एक कहानी होगी, जो अबतक नहीं थी। एक किरदार के तौर पर हम सब जानते हैं कि वो धमाल कर सकती हैं, और इसका प्रदर्शन वो NXT में कर चुकी हैं। ये देखना होगा कि क्या कंपनी विमेन बनाम मेन वाली कहानी के ज़रिए इसे आगे बढ़ाएगी या कुछ और ही प्लान है कंपनी का इस कहानी को लेकर जिससे ये दोनों और अच्छा काम कर सकें।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।