क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने अगले इवेंट को लेकर स्टोरीलाइन बनाने को लेकर ध्यान देना शुरू का दिया है। इसी वजह से इस बार के शो में कई न्यू स्टोरीलाइन देखने को मिली, इसके अलावा शो में कई बड़े मैचों का एलान भी किया गया। वहीं शो में फैंस को कई हैरान कर देने वाले रिजल्ट भी देखने को मिले, तो आइये जानते हैं कि इस बार के शो की कुछ अच्छी-बुरी बातें: # 1 अच्छा: रॉबर्ट रूड को आखिरकार पुश मिलना Hol up, hol up. When did Roode & Ziggler become a team🤨 pic.twitter.com/HzsfC7a9KS— devin (@kayfabeftw) August 26, 2019NXT में सबसे बड़े हील होने के बाद भी रूड को लेकर अभी तक कंपनी ने कुछ भी ख़ास प्लान नहीं किया है। रूड ने हमेशा से ही खुद को प्रोमो और इन रिंग एक्शन में साबित किया है। इसके अलावा वो WWE के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जो फेस और हील दोनों किरदार को बेहद शानदार तरह से निभा सकते हैं। इसके बाद भी उन्हें अभी तक पुश नहीं मिला है। वहीं शो में उन्हें एक बार फिर से टैग टीम चैंपियनशिप के लिय लड़ने का मौका मिला है। ये भी पढ़ें: इन 4 कारणों से रोमन रेंस पर हुए जानलेवा हमलों के जिम्मेदार हैं रोवनऐसे में WWE के पास एक बार फिर से रूड को बड़ा पुश देने का मौका है। जिसमें कंपनी उनकी और डॉल्फ को जोड़ी की टैग टीम डिवीजन का सबसे बड़ा हील बना सकती है। ये दोनों ही स्टार्स हील के रूप में खुद को साबित भी कर चुके हैं और मैच के दौरान वो गलत तरह से जीत हासिल भी कर सकते हैं। वहीं चैंपियन बनाने के बाद एक बार फिर से रूड लाइव टीवी पर लगातार रह पाएंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं