#2 बुरा: स्ट्रीट प्रोफिट्स
मेन रोस्टर ने आने के बाद ही स्ट्रीट प्रोफिट्स लगातार बैकस्टेज पर प्रोमो कर रही है। इसके अलावा अभी तक उनका इन रिंग डेब्यू भी नही है। स्ट्रीट प्रोफिट्स NXT की सबसे कूल टैग टीम में से एक हैं और फैंस उन्हें रिंग में पसंद भी कर सकते हैं। इसके बाद भी WWE ने अभी तक उनका प्रयोग नहीं किया है। उनके बैकस्टेज प्रोमो भी अब फैंस को पसंद नहीं आ रहे हैं।
#3 अच्छा: स्ट्रोमैन को यूएस चैंपियन न बनाना
शो के बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान इस बात की घोषणा हो गई थी कि स्ट्रोमैन और रॉलिंस क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा ये दोनों पहले से ही रॉ टैग टीम चैंपियंस भी हैं। ऐसे में अब उन्हें यूएस चैंपियन न बना कर WWE ने बड़ा फैसला किया है।
इस मैच में भले ही एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन अंत में वो मूमेंट के साथ ही रिंग से बाहर आए हैं। कंपनी के पास अब एजे स्टाइल्स के लिए दूसरा चैलेंजर खोजने का भी मौका होगा।