इस हफ्ते रॉ में जो सैगमेंट हुए उन्हें देखते हुए ये बात समझना ज़रूरी है कि कंपनी रैसलमेनिया के बाद होने वाले शोज में कुछ इसी तरह का रवैया रखती है। अच्छे और बुरे पलों के अलावा इस हफ्ते शो में कुछ ऐसे सैगमेंट थे जिनको देखने के बाद आप ये पूछ सकते थे कि आखिरकार कंपनी ने उन्हें क्यों किया।ऐसा नहीं है कि शो में सब कुछ बुरा ही था या सब कुछ अच्छा ही, लेकिन एक बात तय है कि इस हफ्ते हुए शो में जिस तरह से एंटरटेनमेंट होना चाहिए था वो नहीं हुआ। इसकी वजह से कंपनी के कुछ पलों को इस आर्टिकल में हमने अच्छे तो कुछ को बुरे में जगह दी है।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 29 अप्रैल, 2019आइए नज़र डालते हैं उन पलों पर जो इस हफ्ते शो में अच्छे और बुरे थे।#1 अच्छा: फायरफ्लाई फन हाउज़I might be coming around on this gimmick. Bray Wyatt will make it work but if they try bringing puppets in the ring he’s in trouble. https://t.co/SECWyuHM9k— #DORK PHASE 4 (@DORKpodcast) April 30, 2019ब्रे वायट के इस किरदार और गिमिक की झलक हमें पिछले हफ्ते मिली थी,और तब इस बात को लेकर हैरानी हुई थी कि ये कहानी कैसे आगे बढ़ेगी। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि ऐसी खबरें आई थी कि स्टॉकहोल्डर्स इस नए लुक को लेकर खुश नहीं थे।हालांकि इस विरोध और परेशानी के बीच कंपनी ने अपने काम को अच्छे से किया और एक नए किरदार रैम्बलिंग रैबिट को दिखाया जो एबी द विच से घबराता है।वो इन सभी किरदारों में इकलौता बेबीफेस है लेकिन उसका किरदार कैसे आगे बढ़ेगा और इस किरदार को ब्रे रिंग में कैसे लाएंगे ये देखना होगा।वायट फैमिली के इस लीडर के पास काफी हुनर है और अगर वो रिंग में धमाल करते हैं तो वो सबके लिए अच्छा होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं