#2 अच्छी बात: ब्रे वायट और मिक फोली का सैगमेंट
मिक फोली WWE यूनिवर्सल के सामने अपना प्रोमो कट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 24/7 टाइटल जीतने के बारे में भी बात की। इसके बाद लाइट चली गयी और ब्रे वायट ने अपने नए कैरेक्टर में एंट्री की।
उन्होंने मिक फोली पर अटैक किया। यह WWE का काफी अच्छी निर्णय था क्योंकि वायट का कैरेक्टर मिक के मैनकाइंड वाले गिमिक से मिलता जुलता है। WWE ने रीयूनियन में अच्छी चीज़ को बुक करके अच्छा काम किया।
#2 बुरी बात: अलुंड्रा ब्लेज़ का बोच
अलुंड्रा ब्लेज़ ने 55 साल की उम्र में 24/7 टाइटल जीती। वह सबसे बूढ़ी चैंपियन तो नहीं थी, लेकिन फैंस को यह चीज़ काफी ज्यादा पसंद आई। उनकी चैंपियनशिप जीत के सैगमेंट उनके हाथों एक छोटा-सा बोच हो गया।
हम पुराने सुपरस्टार्स से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं कर सकते। यह छोटा बोच था और इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, लेकिन हमारा काम है यह सारी चीज़ों को ढूंढने का। यह रॉ रीयूनियन की एक छोटी-सी खराब बात थी।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE रैसलर्स जो फिल्मों में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुए