WWE Royal Rumble 2019: शो की अच्छी-बुरी बातें 

Enter caption

WWE के साल 2019 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल का समापन हो चुका है। शो में हमें कई बड़े मुकाबले देखने को मिले जिन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया। शो को पूरा देखने के बाद हम कह सकते हैं कि कंपनी इस पीपीवी को सफल बनाने में कामयाब हुई है।

रॉयल रंबल पीपीवी में फैंस हमेशा से ही चौंकाने वाली चीजों की उम्मीद करते हैं जोकि उन्हें इस साल भी देखने को मिली। हालांकि शो में कहीं कहीं पर कुछ ऐसी चीजें भी हुई जिसने फैंस को काफी निराश किया। अगर हम कहें कि शो में सबकुछ अच्छा था तो शायद यह नाइंसाफी होगी।

शो में अच्छी चीजों के साथ बुरी चीजें भी थी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।

अच्छी बात: फैंस की पसंद का ध्यान रखा गया

Although expected, these two wins were great moments for fans

आप इस बात से भले ही इंकार कर सकते हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE फैंस का ध्यान नहीं रखता है। पिछले काफी समय से सैथ रॉलिंस के मेंस रॉयल रंबल जीतने की अफवाह चल रही थी। इसके अलावा कई फैंस भी सैथ रॉलिंस को रॉयल रंबल विजेता के रूप में देखना चाहते थे।

WWE ने यहां फैंस की पसंद का खास ध्यान रखते हुए 30 मेंस रॉयल रंबल मुकाबले में सैथ रॉलिंस को जीत के लिए बुक किया। इस जीत के बाद सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 35 में चैंपियनशिप मुकाबले में नज़र आएंगे।

Get WWE News in Hindi Here

बुरी बात: शिंस्के नाकामुरा का यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बनना

This was genuinely the worst decision of the entire Royal Rumble pay-per-view

इस बात से लगभग सभी फैंस सहमत होंगे कि शो में शिंस्के नाकामुरा का एक बार फिर से यूनाइटेड स्टेट चैंपियन सबसे बुरी बात के रूप में है।कुछ दिनों पहले रूसेव के खिलाफ टाइटल गंवाने वाले शिंस्के नाकामुरा यूएस चैंपियन के रूप में बुरी तरह फेल हो चुके हैं।

रॉयल रंबल में फैंस को उम्मीद थी रूसेव टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नाकामुरा के एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने से फैंस कहीं ना कहीं निराश जरूर होंगे। यूएस टाइटल के लिए नाकामुरा के मुकाबले रूसेव कहीं ज्यादा बेहतर उम्मीदवार थे।

अच्छी बात: कई सारी चौंकाने वाली चीजें

What a great moment this was for fans

रॉयल रंबल पीपीवी में फैंस को एक नहीं बल्कि कई सारी चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। WWE इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि फैंस को ये चौंकाने वाली चीजें काफी पसंद आती है। मेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान नंबर 2 पर जैफ जेरेट ने चौंकाने वाली एंट्री की।

इसके अलावा 30वें नबंर पर नाया जैक्स का एंट्री करना भी बेहद चौंकाने वाला था। नाया जैक्स की मेंस रॉयल रंबल मुकाबले में एंट्री को फैंस ने काफी पसंद किया। उनकी एंट्री के दौरान फैंस उन्हें लगातार चीयर कर रहे थे।

बुरी बात: मारिया केनेलिस बनाम एलिसा फॉक्स

विमेंस रॉयल मैच में बैकी लिंच का जीतना भले ही शानदार रहा हो लेकिन विमेंस रंबल मुकाबले के दौरान इतनी गलतियां देखने को मिली जिससे पूरे मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया। अगर आपने पूरा मुकाबला नहीं देखा तो आपको इस मुकाबले को देखने की जरूरत है।

मुकाबले के दौरान मारिया केनेलिस और एलिसा फॉक्स के बीच जो हुआ वह बेहद हैरान कर देने वाला था। दोनों विमेंस सुपरस्टार पहले तो साथ आ गईं लेकिन इसके बाद मारिया, फॉक्स के खिलाफ हो गई। इन सबके बीच जिस तरह से दोनों सुपरस्टार्स नज़र आ रही थी वह वाकई एक खराब पल था।

अच्छी बात: नई स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन

Enter caption

रॉयल रंबल पीपीवी में स्मकैडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में शेन मैकमैहन और द मिज की जोड़ी ने द बार को हराकर टाइटल पर कब्जा जमाया। कई फैंस भले ही इस चीज से सहमत ना हो लेकिन शेन मैकमैहन और द मिज के टैग टीम चैंपियन बनने के बाद स्मैकडाउन को काफी फायदा हो सकता है।

पिछले काफी समय से स्मकैडाउन टैग टीम टाइटल द बार के इर्द-गिर्द धूम रहा था ऐसे में फैंस भी नए चैंपियन की उम्मीद कर रहे थे। WWE ने कहीं ना कहीं फैंस को ध्यान में रखते हुए शेन मैकमैहन और द मिज को नया टैग टीम चैंपियन बनने का मौका दिया।

अच्छी बात/ बुरी बात: यूनिवर्सल चैंपियन मैच

This match was certainly both good and bad!

रॉयल रंबल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम फिन बैलर के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल करते हुए टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। हालांकि इस मुकाबले में लैसनर की जीत से ज्यादा फिन बैलर की परफॉर्मेंस की चर्चा है।

फिन बैलर ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जिस तरह से मुकाबला लड़ा वह वाकई काफी शानदार है। अब यह आपको तय करना है कि आप ब्रॉक लैसनर बनाम फिन बैलर के मुकाबले को अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links