3.अच्छी बात: डेनियल ब्रायन vs किंग कॉर्बिन
मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह बना चुके डेनियल ब्रायन(DanielBryan) और किंग कॉर्बिन(King Corbin) के बीच इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में मैच देखने को मिला। यह काफी बेहतरीन मैच था और कई लोगों का मानना है कि यह मैच डेनियल ब्रायन के कारण ही बेहतरीन साबित हुआ है लेकिन हमें यह बात भूलनी चाहिए कि किंग कॉर्बिन भी इतने सालों के दौरान बेहतर इन रिंग परफॉर्मर बन गए हैं और रोमन रेंस की अनुपस्थिति में स्मैकडाउन के लिए उनका महत्व और भी बढ़ जाता है।
3.अच्छी/बुरी बात: स्ट्रोमैन vs ब्रे वायट बिल्ड
इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रे वायट(Bray Wyatt) और ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) के फ्यूड का बिल्ड-अप काफी अच्छे तरीके से हो रहा है लेकिन स्मैकडाउ़न की क्रिएटिव टीम इसे और बेहतरीन तरीके से कर सकती थी। अगर इस फ्यूड के दौरान ब्रे वायट के डरावने रूप का इस्तेमाल किया जाता तो यह फ्यूड और भी रोचक हो सकता है। यह देखना रोचक होगा कि जब अगले हफ्ते स्मैकडाउन में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने-सामने आएंगे तो क्या होने वाला है।
ये भी पढ़ें-WWE SmackDown के एपिसोड पर बुरी तरह भड़के फैंस, ट्विटर पर दी प्रतिक्रियाएं