स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार रहा। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो में कई सारी बढ़िया चीज़ें बुक की। इसे स्मैकडाउन का सबसे अच्छा एपिसोड नहीं कहा जा सकता लेकिन WWE ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। कुछ मैच और सैगमेंट्स शानदार थे।WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड से रॉयल रंबल के लिए कुछ बड़े बदलाव भी किये। खैर, हर इवेंट की अच्छी और बुरी बातें होती है। इसी प्रकार से ब्लू ब्रांड के एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें थी। इसलिए हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।#1 अच्छी बात: रैम्बलीन रैबिट या जॉन मोक्सली?.@WWEBrayWyatt assures the @WWEUniverse that Ramblin' Rabbit is "alive, well, and recovering quite nicely."#SmackDown pic.twitter.com/dVpgZqsBHY— WWE (@WWE) January 18, 2020पिछले हफ्ते बताया गया था कि रैम्बलीन रैबिट को वायट ने मार दिया। इस हफ्ते फायर फ्लाई फन हाउस सैगमेंट के दौरान रैम्बलीन रैबिट का इलाज करते हुए बताया गया। इस दौरान एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली।जॉन मोक्सली ने AEW के एपिसोड में अपनी आँख पर पट्टी बांधी थी। WWE ने जॉन मोक्सली को ताना मारते हुए रैम्बलीन रैबिट को भी उसी तरह से पट्टी बांधी। देखकर अच्छा लगा कि WWE ने कंपनी के बीच वॉर को चालू रखा।#1 बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस को सही तरह से उपयोग न करनाIt’s crazy how spending time with friends can make everything better🙌🏻 Great time w great friends 🙂 #HappyGirl #NYE then #Disney pic.twitter.com/tvmrFwhyhy— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) January 3, 2020WWE ने पिछले कुछ समय से ब्लिस का सही तरह से उपयोग नहीं किया है। कुछ समय पहले ही इस सुपरस्टार ने वापसी की थी, लेकिन WWE ने उन्हें खराब तरह से बुक किया और फैंस को यह चीज़ पसंद नहीं आयी होगी।स्मैकडाउन के एपिसोड में ब्लिस को ओटिस-मैंडी की स्टोरी में उपयोग किया जा रहा है। WWE ने उन्हें साइडकिक के रूप में यूज किया जो पूर्व चैंपियन के लिए खराब चीज़ रही। ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर सकते हैं