रॉ की शुरुआत ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने की। उन्होंने रिंग में आकर अपना प्रोमो कट किया और रॉयल रंबल के बारे में बात की। इस दौरान हेमन ने बताया ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाले हैं और वह पहले नम्बर पर एंट्री करने वाले हैं।
फैंस को लग रहा था कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल पीपीवी में किसी सुपरस्टार के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। रॉ के एपिसोड में उम्मीद लगाई जा रही है कि कोई सुपरस्टार द बीस्ट को एक मैच के लिए चैलेंज करेगा लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया।
ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में नम्बर 1 पर एंट्री करेंगे। इसका सीधा अर्थ है कि उनका सामना 29 दूसरे सुपरस्टार से होगा। खैर ब्रॉक लैसनर का रॉयल रंबल में आना WWE को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिसके चलते ब्रॉक लैसनर का रॉयल रंबल मैच में आना WWE के बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है।
#5 छोटे सुपरस्टार्स कमजोर नजर आएंगे
ब्रॉक लैसनर अगर रॉयल रंबल में आते हैं तो वह जल्दी एलिमिनेट नहीं होंगे और WWE उन्हें अच्छा दिखाने के लिए लोअर-कार्ड सुपरस्टार्स को जल्दी एलिमिनेट करा देगा। ऐसे में इन सुपरस्टार्स को आगे आने का मौका नहीं मिलेगा।
जल्दी एलिमिनेट होने से इन सुपरस्टार्स का बड़ा मौका छूट जाएगा। WWE के लिए यह खराब चीज़ होगी क्योंकि एक पार्ट टाइमर सुपरस्टार मैच में आकर टैलेंटेड सुपरस्टार्स की जगह छिनेगा। यह WWE के बिजनेस के लिए अच्छी बात नहीं होगी। इससे भविष्य में कंपनी और WWE सुपरस्टार्स को नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे