#2 अच्छी बात: फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट की वापसी हुई
पिछले कुछ समय से WWE ने अपने इस सैगमेंट को टेलीविजन पर लाना बंद कर दिया था। फैंस को WWE का यह निर्णय अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि वह इस सैगमेंट को पसंद करते थे।
फिन बैलर ने स्मैकडाउन के दौरान रिंग में आकर वायट को समरस्लैम के लिए चैलेंज किया था। इसके बाद फायरफ्लाई वाला सैगमेंट आया और उन्होंने बैलर के चैलेंज को स्वीकार किया। WWE का वायट के सैगमेंट को वापस लाने का निर्णय अच्छा रहा।
#2 बुरी बात: रोमन रेंस और समोआ जो दोनों शोज़ पर नजर आए
रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो का मैच हुआ था और दोनों स्मैकडाउन के अलग-अलग मौकों पर दिखाई दिए। WWE का उन्हें लाने का निर्णय गलत रहा क्योंकि इससे दूसरे सुपरस्टार्स को मिलने वाला टीवी टाइम और मौका समाप्त हो गया।
दोनों ही अच्छे सुपरस्टार्स है और रोमन रेंस तो मेरे पसंदीदा सुपरस्टार है, लेकिन WWE को उन्हें हफ्ते में दो बार उपयोग करना गलत है। उन्हें एक ब्रांड पर रहकर काम करना चाहिए। आज इस वजह से शायद एलिस्टर ब्लैक, आइकॉनिक्स और काबुकी वॉरियर्स को स्मैकडाउन पर आने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें:- इन 33 WWE सुपरस्टार्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वरुण धवन