स्मैकडाउन का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। अभी यह कहना मुश्किल है कि स्मैकडाउन को एरिक बिशफ ने बुक किया है या नहीं। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने बहुत अच्छे सैगमेंट और मैचों को पूरे शो में जोड़ा। यह रॉ रीयूनियन की तरह बड़े सुपरस्टार्स से भरा हुआ नहीं था बल्कि अपने रोस्टर की वजह से WWE ने स्मैकडाउन को खास बनाया।WWE धीरे-धीरे अपने प्रोडक्ट में सुधार कर रही है और फैंस का स्मैकडाउन के प्रति मत बदल रहा है। शो में सिर्फ कुछ ऐसी जगह रही जहां WWE ने थोड़ी गलती की थी, फिलहाल, आज हम पूरे शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं। ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन रेंस और केविन ओवेंस द्वारा शेन मैकमैहन की पिटाई के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं#1 अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन को मिला मौकाWho you think should win at SUMMERSLAM Rt Kofi Kingston Like Randy Orton pic.twitter.com/bSIrwgCvCQ— Єℓιte gold ✨ (@WWE_Elite19) July 24, 2019कुछ सालों पहले WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही रैंडी ऑर्टन को अच्छा पुश नहीं मिल रहा था। कंपनी ने उनपर ध्यान देना बंद कर दिया था। पिछले कुछ समय से वह टीवी पर भी नहीं आ रहे थे। रॉ के एपिसोड में बैटल रॉयल में दिखाई देने के बाद लग रहा था कि वह स्मैकडाउन में आएंगे। पिछले हफ्ते उन्होंने कोफी किंग्सटन को पिन किया था और इस हफ्ते उन्हें WWE टाइटल के लिए नम्बर वन कंटेंडर बनते देख अच्छा लग रहा है, यह स्मैकडाउन की अच्छी बात रही।#1 बुरी बात: कमेंट्री पर आए न्यू डेI love the new day on commentary especially singing HBK theme 🤣🤣 #SDLive pic.twitter.com/Tp195Hqmry— Itsnootherthanme (@Itsnootherthan1) July 24, 2019पूरा शो अच्छा रहा लेकिन बीच में आई न्यू डे की कमेंट्री में मजा खराब कर दिया। वह कॉमेंट्री पर आकर बच्चों की तरह सुपरस्टार्स का मजाक बनाते हैं और इससे टेलीविजन पर स्मैकडाउन देख रहे फैंस का ध्यान मैच पर नहीं रहता है। न्यू डे के पास अच्छी प्रोमो स्किल्स है लेकिन कमेंट्री टेबल पर वह अपना जलवा बिखेरने में असफल रहते हैं। बहुत कम लोगों को आज स्मैकडाउन में उनका रोल पसंद आया होगा। WWE को अपने स्पेशलिस्ट कमेंटटर्स को ही रखना चाहिए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं