2- अच्छी बात: SmackDown में शॉर्टी जी की वापसी
शॉर्टी जी एक टैलेंटेड स्टार है और उन्होंने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में अपनी योग्यता दर्शायी थी। खैर, शेमस से हारने के बाद वो WWE के एक्शन से दूर हो गए थे। SmackDown के इस एपिसोड में उन्होंने वापसी की।
उन्होंने 10 मैन बैटल रॉयल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा उन्हें सिजेरो जैसे बड़े स्टार पर भी जीत मिली। शॉर्टी जी को SmackDown के मिड-कार्ड डिविजन में जोड़ना काफी बढ़िया बात रही।
2- बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन का SmackDown में न होना
SmackDown के एपिसोड की शुरुआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन शुरुआती समय में चंद मिनटों के लिए नजर आए। इसके अलावा वो पूरे शो में कहीं नजर नहीं आए। WWE ने अगले पीपीवी में उनका एक मैच तय किया है।
लग रहा है कि WWE उस मैच को ज्यादा सीरियस नहीं ले रही है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्रांड के टॉप स्टार और यूनिवर्सल चैंपियन है और ऐसे में उनका शो में न होने निराशाजनक चीज़ रही।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 29 मई, 2020