स्मैकडाउन में नई कहानी का आगाज हो गया है। डब्लू डब्लू ई (WWE) की अगला पीपीवी क्लैश ऑप चैंपियंस है तो उसके लिए तैयारी शुरु हो चुकी है। रोमन रेंस की कहानी को नया एंगल दिया गया जबकि फेमस सुपरस्टार फेस बन गए हैं।ये भी पढ़ें:WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 3 सितंबर, 2019 कुल मिला कर देखा जाए तो इस हफ्ते का शो काफी अच्छा था लेकिन एक बात तय है कि जब कोई शो अच्छा होता है तो गलतियां भी होती है। चलिए नजर डालते हैं ब्लू ब्रांड के शो की अच्छी और बुरी बातों पर-अच्छी बात-चैड गेबल को पुशChad Gable vs Andrade is a match I would KILL to see on PPV for a title or something. These two with 20-30 minutes could be something all types of special! #SDLive #KingOfTheRing pic.twitter.com/2VJypXvWxw— Deep Six Wrestling (@DeepSixWrestlin) September 4, 2019आखिरकार चैड गेबल को पुश मिल गया है, उन्होंने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में एंड्राडे को हराकर सेमीफाइनल में जगर पक्की कर ली है। यहां उनका मैच इलायस के खिलाफ होगा। चैड को पहले दूसर कर्ट एंगल माना जा रहा था लेकिन उन्हें ठीक से पुश नहीं मिला। अब इस जीत से लग रहा है कि चैड के लिए कुछ प्लान तैयार है।बुरी बात- लगभग नतीजा बतानाSamoa Joe called Chad Gable Bilbo Baggins and now I can’t unsee it #SDLive pic.twitter.com/jmS8NUYyTU— Heel Turn Haden (@_TheSonOfMars_) September 4, 2019समोआ जो ने स्मैकडाउन में बैकस्टेज चैड गेबल के मैच से पहले इंटरव्यू किया था , जिसमें उन्होंने अपने विरोधी को संदेश दिया था। समोआ जो की बातों से साफ था कि चैड ही जीतने वाले हैं। अगर ऐसा था तो क्यों फाइनल में चैड और समोआ जो का मैच होने वाला है। चैड को कंपनी पुश देना चाहती है तो ये मुमकिन हो सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं