डब्लू डब्लू ई (WWE) जिस तरह से पिछले कुछ हफ्तों से रॉ और स्मैकडाउन के धमाकेदार शो की बुकिंग कर रही है उससे एक बात तो साफ है कि कंपनी गो होम शो हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस हफ्ते रॉ के बाद एक बार फिर स्मैकडाउन का धमाकेदार शो देखने को मिला।
शो में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिला जिसने शो को हिट कराने में काफी मदद की। इसके अलावा हर बार की तरह 24/7 चैंपियनशिप को लेकर भी दो शानदार सैगमेंट देखने को मिले जिसमें कई बार चैंपियन भी बदले।
ये भी पढ़ें: WWE चैंपियन की गर्लफ्रेंड जो रेसलर होने के साथ-साथ दांतों की डॉक्टर भी है
शो में हुए मुकाबलों और सैगमेंट ने फैंस का काफी मनोरंजन किया। इसी कड़ी में हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो लेकर आए हैं।
स्मैकडाउन के शो की शुरूआत बेली के धमाकेदार सैगमेंट से हुई, इस दौरान उन्होंने साशा बैंक्स के साथ मिलकर शार्लेट फ्लेयर पर अटैक किया
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
इलायस ने अली को हराया (किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट मैच)
बैकस्टेज समोआ जो का इंटरव्यू, इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को कड़ा संदेश दिया
मैंडी रोज और सोन्या डेविल की जोड़ी ने एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को हराया
रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट के दौरान रिंग में काफी कुछ देखने को मिला
चैड गेबल ने एंड्राडे को मात दी (किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट मैच)
एलिस्टर ब्लैक ने सिंगल्स मुकाबले में शैल्टन बैंजामिन को हराया, इस मुकाबले की समयसीमा बेहद कम थी
शिंस्के नाकामुरा ने लोकल रेसलर को बड़ी ही आसानी से हरा दिया
24/7 चैंपियनशिप को लेकर धमाकेदार सैगमेंट, शो में तीन बार चैंपियन बदले
शो के आखिर में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का धमाकेदार सैगमेंट
