2- अच्छी बात: मैंडी रोज़ vs सोन्या डेविल
मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के बीच रेसलमेनिया 36 के पहले से दुश्मनी चल रही थी लेकिन दोनों का सिंगल्स मैच नहीं हुआ था। इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरुआत ही दोनों के मुकाबले से हुई।
मैच में दोनों की नफरत साफ नजर आ रही थी और इसने ही मुकाबले को रोचक बनाया। सोन्या को जरूर ही जीत मिली लेकिन मैंडी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ये बात तो साफ है कि आगे भी दोनों का सामना होगा।
2- बुरी बात: मेन इवेंट के बाद का सैगमेंट
मेन इवेंट के बाद किंग कॉर्बिन, डेनियल ब्रायन और ओटिस लैडर के ऊपर चढ़कर ब्रीफकेस निकालने का प्रयास कर रहे थे जिसका असल में कोई अर्थ नहीं है। इस समय दर्शक भी नहीं है।
इसके बाबजूद लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकालने का कोई मतलब नहीं निकल पाया। WWE इसके बजाय उनका साधारण ब्रॉल ही दिखा सकता था। WWE ने स्मैकडाउन का अंत गलत तरीके से किया। यहां से साफ हो गया कि किंग शायद ही ब्रीफकेस जीत पाएं
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 8 मई 2020