क्राउन ज्वेल 2019 के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने पीपीवी सर्वाइवर सीरीज को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में स्मैकडाउन में NXT के स्टार्स ने दस्तक दी। येलो ब्रांड के स्टार्स ने शो पर पूरी तरह से टेकओवर कर लिया था। इस बार के शो में फैंस को एक यादगार इन रिंग एक्शन देखने को मिला। इसके अलावा शो में फैंस के लिए कई ड्रीम मैच भी थे। तो आइये जानते हैं कि इस बार स्मैकडाउन शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें: #1 अच्छा: एक यादगार ड्रीम मैच #NXTChampion @AdamColePro has @WWEDanielBryan right where he wants him.#SmackDown pic.twitter.com/38BxSINB78— WWE NXT (@WWENXT) November 2, 2019शो के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन का सामना एडम कोल से हुआ। ये दोनों ही स्टार्स किसी भी शो या पीपीवी के सबसे बड़े मैच का हिस्सा हो सकते हैं। इन दोनों ही स्टार्स ने इस बार भी शो में एक क्लासिक मैच फैंस के सामने रखा। इस मैच में एडम कोल ने जीत हासिल की और ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत में से एक हैं। इस मैच में उनके लिए जीत हासिल करना भी जरूरी था क्योंकि इस जीत के बाद ही वो खुद को सर्वाइवर सीरीज के लिए साबित कर सकते हैं।ये भी पढ़े: पूर्व NXT चैंपियन ने 14 बार के WWE चैंपियन को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कियाउनके शो में आने से एक बात तो अब साफ़ है कि आने वाले समय में हम शो पर अनडिस्प्यूटेड एरा को भी देख सकते हैं। ऐसे में फैंस को आने वाले समय में उनके और न्यू डे या द ओसी के बीच एक ड्रीम मैच हो सकता हैं।ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से इन स्टार्स को बुक करता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं