#2 बुरा:चैंपियंस द्वारा तुरंत मार पाना
जब एक टीम चैंपियन बनी हो तो उसे उस जीत का आनंद उठाने का मौका देना चाहिए, लेकिन कंपनी ने तुरंत ही लार्स सुलिवन को भेजकर ना सिर्फ इस कहानी को खराब कर दिया बल्कि उन्हें वो मौका नहीं दिया जिसके वो हकदार थे। इस टाइटल को जीतने के बाद वो एक इंटरव्यू करने ही वाले थे कि तभी लार्स ने आकर ना सिर्फ चैंपियंस को पीटा बल्कि ये भी दिखाया कि वो टैग टीम डिवीज़न से ऊपर हैं।
रॉ में उनका आना वैसे तो कोई बुरा नहीं था क्योंकि कर्ट एंगल अब इनरिंग रैसलिंग से दूर जा रहे थे, लेकिन हार्डी बॉयज़ तो अब चैंपियन हैं और अब भी रैसलिंग कर रहे हैं। इस सैगमेंट को थोड़ी देर बाद या बैकस्टेज या फिर किसी और समय करने से ना सिर्फ टैग टीम को फायदा होता बल्कि इस रैसलर को भी उसी वजह से काफी फायदा होता। कंपनी का ये कदम कहीं से भी सही नहीं था।