#3 अच्छा: समोआ जो-ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना सामना
समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक साथ एक ही सैगमेंट में होना अच्छी बात थी, क्योंकि एक तरफ जहां ब्रॉन के पास कोई कहानी नहीं है तो वहीं समोआ का रैसलमेनिया में एक स्क्वाश मैच हुआ था जिसकी वजह से उनके किरदार और चैंपियनशिप को कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ।
एक चैंपियन सिर्फ तब तक कारगर है जब तक वो ज़बरदस्त मैच लड़ता है, और इस हिसाब से ब्रॉन और समोआ का एक कहानी का हिस्सा बनना दोनों के करियर के साथ साथ चैंपियनशिप के लिए भी फायदेमंद रहेगा। ये दोनों काफी अच्छा काम कर सकते हैं तो इस मैच में फैंस का भी इन्वॉल्वमेंट काफी होगा जो ना सिर्फ कहानी बल्कि कंपनी के लिए भी फायदेमंद रहेगा।
वैसे भी सुपरस्टार शेकअप अगले हफ्ते है तो अगर ये दोनों एक ही कहानी और ब्रैंड का हिस्सा बनते हैं तो उससे मनोरंजन और एक्शन पक्का है।
Edited by PANKAJ