WWE SmackDown, 10 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

स्मैकडाउन के शो में हुई रोमन रेंस की पिटाई
स्मैकडाउन के शो में हुई रोमन रेंस की पिटाई

इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड का शानदार समापन हो चुका है। शो में न केवल शानदार मुकाबले देखने को मिले बल्कि रॉयल रंबल पीपीवी के लिए एक धमाकेदार मुकाबले का ऐलान भी हुआ। शो में कोफी किंग्सटन बनाम द मिज, एलेक्सा ब्लिस बनाम मैंडी रोज, लेसी इवांस बनाम बेली, किंग कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर बनाम द उसोज, रोमन रेंस के मुकाबले देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गाने

यह कहना गलत नहीं होगा कि स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड पिछले कई एपिसोड के मुकाबले काफी बेहतर रहा। आने वाले कुछ हफ्तों में हमें स्मैकडाउन के और भी धमाकेदार शो देखने को मिल सकते हैं क्योंकि जैसे-जैसे रंबल पीपीवी नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे इस पीपीवी के लिए गो-होम-शो में बिल्डअप और देखने को मिलेगा।

बात करें अगर इस हफ्ते के शो की तो शो में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली। ऐसा नहीं है कि शो बिल्कुल परफेक्ट था। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्मैकडाउन के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आएं हैं।

अच्छी बात: रॉबर्ट रूड की वापसी

रॉबर्ट रूड
रॉबर्ट रूड

स्मैकडाउन के शो की सबसे अच्छी बात रॉबर्ट रूड की वापसी रही। रॉबर्ट रूड ने सस्पेंशन के बाद कंपनी में वापसी की और रोमन रेंस पर जबरदस्त अटैक किया। उनकी इस धमाकेदार वापसी का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

इसमें कोई शक नहीं है कि रॉबर्ट रूड एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार हैं और कंपनी में उनका वापस आना कंपनी के लिए ही फायदे का सौदा है। इसके अलावा इस हफ्ते उनकी वापसी जिस अंदाज में देखने को मिली है उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को रॉबर्ट रूड का खतरनाक अवतार देखने को मिलने वाला है।

बुरी बात: इलायस का गलत तरीके से यूज

इलायस WWE के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका कंपनी इस समय सही से इस्तेमाल नहीं कर रही है। हर हफ्ते उनके सैगमेंट देखने को तो मिलते हैं लेकिन मुकाबलों से वह काफी दूर हैं। आखिर इलायस को रिंग से लंबे समय तक दूर रखने का क्या फायदा है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए

रोस्टर में जब शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन और सिजेरो जैसे सुपरस्टार्स रिंग में मुकाबले करते हुए नज़र आ रहे हैं तो फिर इलायस क्यों नहीं। इलायस का रिंग से दूर होना कहीं न कहीं उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा रहा हैं।

अच्छी बात: जॉन मॉरिसन की वापसी

जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन

इस हफ्ते स्मैकडाउन के शो में द मिज टीवी से जॉन मॉरिसन की वापसी हुई। हर हफ्ते जब फैंस को द मिज टीवी देखने को मिलता है तो उसमें केवल सारी सुर्खियां द मिज ही बटोर ले जाते हैं लेकिन इस हफ्ते मिज टीवी में फैंस का सारा ध्यान जॉन मॉरिसन के ऊपर था।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है

जॉन मॉरिसन के वापसी के बाद फैंस इस बाद की उम्मीद कर रहे हैं कि शायद उन्हें रॉयल रंबल में पीपीवी में अपने पसंदीदा सुपरस्टार जॉन का जलवा देखने को मिले। हमारे ख्याल से अगर जॉन रबंल में रिंग में नज़र आते हैं तो यह काफी शानदार पल होगा।

बुरी बात: ओटिस और केक से एलेक्सा ब्लिस का ध्यान भटकना

एलेक्सा ब्लिस और मैंडी रोज़ के बीच स्मैकडाउन के शो में मुकाबला चल रहा था तभी ओटिस का दखल देखने को मिला। ओटिस ने मुकाबले के बीच आकर केक खाते हुए एलेक्सा का ध्यान भटकाया जिसका फायदा मैंडी रोज़ को हुआ।

आखिरकार मैंडी रोज ने एलेक्सा ब्लिस को हरा दिया। ईमानदारी से कहें तो यह काफी अजीब बात थी कि एलेक्सा ब्लिस का ध्यान ओटिस के केक खाने के भटक गया। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि WWE इस तरह की अजीब चीजें करने से बचे।

अच्छी बात/बुरी बात: मैच का रद्द होना और उसकी जगह बैकस्टेज सैगमेंट

क्या कंपनी ने मैच रद्द कर फैंस को निराश किया?
क्या कंपनी ने मैच रद्द कर फैंस को निराश किया?

कई फैंस इस हफ्ते लेसी इवांस और साशा बैंक्स के मुकाबले का इंतजार कर रहे थे लेकिन आखिर में यह मुकाबला रद्द हो गया। इसके बाद बेली ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी दोस्त साशा एक एलबम की रिकॉर्डिंग में व्यस्त है।

इसके बाद फैंस को बैकस्टेज बेली और लेसी इवांस के बीच जबरदस्त मारपीट देखने को मिली। वैसे तो यह सैगमेंट काफी अच्छा था लेकिन फैंस इसकी जगह मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। अब यह आपको तय करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।