WWE स्मैकडाउन इस हफ्ते रॉ से बेहतर था क्योंकि इस दो घंटे के शो में गलतियां कम थी, जबकि एंटरटेनमेंट काफी ज़्यादा था। इस शो के दौरान कुछ कहानियाँ देखने को मिली, जिनमें काफी ज़बरदस्त एक्शन था जबकि वहीँ कुछ में उतना दम नहीं था। वैसे भी एक कंपनी के तौर पर WWE हमेशा ये प्रयास करती है कि उसके शोज़ अच्छे हों, लेकिन हर हफ्ते ज़बरदस्त एक्शन दिखाना सबके लिए मुमकिन नहीं है।एक तरफ जहाँ ये अच्छी बात है कि एक्शन हर हफ्ते होता है, बुरी बात ये है कि इस कोशिश में कंपनी कई बार कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठती है जो ना सिर्फ शो बल्कि करियर्स को भी नुकसान पहुँचाती है।ये भी पढ़ें: WWE Raw,22 अप्रैल 2019: शो की अच्छी और बुरी बातेंइस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि स्मैकडाउन में क्या अच्छा और बुरा था:#1 अच्छा: बेली ने शानदार प्रदर्शन कियाBayley really started off by telling Charlotte to SIT IN YOUR SEAT! #SDLive pic.twitter.com/tYbnIaTqNh— BayleyMedia (I’m not Bayley) (@BayleyPamBayley) April 24, 2019बेली NXT में फैंस की पहली पसंद थीं लेकिन जबसे वो मेन रोस्टर का हिस्सा बनी हैं उन्हें वो मौके नहीं मिले या फिर वो प्रदर्शन नहीं किया गया कि उन्हें वो सम्मान मिले जिसकी उनसे या उन्हें उम्मीद थी। इसके बाद आया साशा बैंक्स वाला वो पल जिसकी वजह से उन्हें पिछले हफ्ते बू किया गया, लेकिन इस हफ्ते उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के साथ रिंग में ये दिखा दिया कि वो काफी ज़बरदस्त एक्शन कर सकती हैं।उन्हें बू की जगह इस हफ्ते चीयर किया गया, और ये उनके प्रदर्शन का कमाल ही था जिसने उनके फैंस को एक अच्छा मौका दिया और साथ ही उन्हें फिर से फैन फेवरेट बना दिया। ये देखना होगा कि क्या उन्हें अगले और आनेवाले हफ्तों में अच्छे मौके मिलेंगे या नहीं, लेकिन हाल फिलहाल के लिए तो वो फैन फेवरिट बन गई हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं