सुपरस्टार शेक-अप के बाद इस बार की WWE रॉ से फैंस से को काफी ज्यादा उम्मीद थी। रॉ में इस बार मनी इन द बैंक पे-पेपर-व्यू को लेकर स्टोरीलाइन देखने को मिली। इसके अलावा इस बार रॉ में कई रैसलर के करैक्टर में भी बदलाव देखने को मिला। कुछ रैसलर के नाम में भी बदलाव देखने को मिला। इन सब के अलावा जो चीज़ सबसे ज्यादा ख़ास रही तो ये थी कि इस बार के शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के चैलेंजर का नाम भी फैंस के सामने आ गया। अगर रॉ के शो की बात करें तो शो में काफी कुछ ख़ास रहा। तो आइये जानते है इस बार के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें: #1 अच्छा:रोबर्ट रूड EXCLUSIVE: @RealBobbyRoode is no more. Moving forward, you must all address the #GloriousOne as ROBERT ROODE! #RAW pic.twitter.com/7yffAikBgQ— WWE (@WWE) April 22, 2019रॉ में बॉबी रूड के नाम में बदलाव किया गया है। वो अब शो में रोबर्ट रूड के नाम नज़र आएंगे। नाम के अलावा शो में उनके किरदार में भी बदलाव देखने को मिला है। रॉ में अपने पुराने हील किरदार में ही नज़र आए। बॉबी रूड(रोबर्ट रूड) का ये बदलाव उनके करियर के लिए ख़ास हो सकता है। NXT में उन्होंने अपने हील किरदार से सबका ध्यान अपनी और खींचा था। एक हील के किरदार में रूड को फैंस भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में उनके किरदार में ये बदलाव उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। उन्होंने शो में रिकोशे के खिलाफ फाइट की थी, जिसमे उन्होंने एक हील किरदार ही निभाया था। उनके इस किरदार से एक बार फिर से फैंस को उम्मीद जगी है कि वो अपने करियर को एक अलग दिशा दे सकेंगे। उनके किरदार में ये बदलाव इस बार रॉ में ख़ास रहा है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं