#2 अच्छी बात: अंत में सस्पेंस रखना
किसी भी टीवी शो के लिए एपिसोड के अंत में सस्पेंस रखना काफी ज्यादा जरूरी रहता है। इससे अगले हफ्ते के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। WWE ने अंत में रोमन रेंस और डेनियल ब्रयान/रोवन के बीच जबरदस्त सैगमेंट बुक किया था।
ब्रायन ने बताया कि अगले हफ्ते वह रोमन पर अटैक करने वाले सुपरस्टार का नाम बताएंगे। काफी सारे फैंस को रोमन रेंस की यह स्टोरीलाइन पसंद आ रही है और सस्पेंस के चलते और भी फैंस स्टोरीलाइन की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
#2 बुरी बात: फीन्ड का न होना
समरस्लैम में जबरदस्त मैच के बाद लग रहा था कि द फीन्ड अब किसी नए सुपरस्टार के साथ फ़्यूड की शुरुआत करेंगे लेकिन हमें वह इस हफ्ते कहीं पर भी देखने को नहीं मिले।
नया कैरेक्टर आने के बाद फैंस वायट के सैगमेंट के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं लेकिन इस हफ्ते WWE ने उन्हें टीवी पर लाना सही नहीं समझा। इसे शो की कुछ बुरी बातों में से एक माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- King of the Ring टूर्नामेंट से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी, अब तक कौन-कौन बना विजेता?