रॉ के अच्छे शो के बाद एक बार फिर से सबकी निगाह स्मैकडाउन पर टिक गई थी। इस बार जहां शो में पहले से ही डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस से माफ़ी की मांग कर दी थी, वहीं इसके अलावा सबकी नजर एक बार फिर से बडी मर्फी और अली के मैच पर लगी थी। ये दोनों ही स्टार्स कई बार 205 Live में कई यादगार मैच दे चुके हैं। तो आइये जानते है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन की कुछ अच्छी और बुरी बातें: #1 अच्छा: बडी मर्फी और अली के बीच मुकाबला EXCLUSIVE: @AliWWE was inspired by the @WWEUniverse in South America this past weekend as he earned a #KingOfTheRing VICTORY over @WWE_Murphy on #SDLive! pic.twitter.com/m8554MP34A— WWE (@WWE) August 28, 2019इस हफ्ते किंग ऑफ़ रिंग टूर्नामेंट में बडी मर्फी का सामना अली से हुआ। इस मैच में दोनों ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो रिंग में जादू कर सकते हैं। इस मुकाबले में अली ने सबको हैरान करते हुए जीत हासिल की। इससे मैच से पहले सबकी उम्मीद थी कि डेनियल ब्रायन को हारने के बाद मर्फी इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफ अली ने जीत हासिल कर के दूसरे दौर में जगह बना ली है। मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद ही अली ने कई यादगार मैच दिए हैं और इसी वजह से कंपनी लगातार उन्हें पुश दे रही है। ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 2 मशहूर सुपरस्टार्स के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रॉलिंस और स्ट्रोमैन हालांकि अभी तक उनका करियर चोटों की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित रहा है। रेसलमेनिया सीजन के दौरान जब WWE ने जब उन्हें बड़ा पुश देने का प्लान किया था तब वो चोट के कारण कुछ समय के लिए रिंग से बाहर हो गए थे। ऐसे में अगर वो इस टूर्नामेंट को जीत लेते हैं तो वे आसानी से टॉप पर पहुंच सकते हैं WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं