WWE Smackdown 27 अगस्त 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन
रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन

रॉ के अच्छे शो के बाद एक बार फिर से सबकी निगाह स्मैकडाउन पर टिक गई थी। इस बार जहां शो में पहले से ही डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस से माफ़ी की मांग कर दी थी, वहीं इसके अलावा सबकी नजर एक बार फिर से बडी मर्फी और अली के मैच पर लगी थी। ये दोनों ही स्टार्स कई बार 205 Live में कई यादगार मैच दे चुके हैं। तो आइये जानते है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन की कुछ अच्छी और बुरी बातें:

#1 अच्छा: बडी मर्फी और अली के बीच मुकाबला

इस हफ्ते किंग ऑफ़ रिंग टूर्नामेंट में बडी मर्फी का सामना अली से हुआ। इस मैच में दोनों ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो रिंग में जादू कर सकते हैं। इस मुकाबले में अली ने सबको हैरान करते हुए जीत हासिल की। इससे मैच से पहले सबकी उम्मीद थी कि डेनियल ब्रायन को हारने के बाद मर्फी इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफ अली ने जीत हासिल कर के दूसरे दौर में जगह बना ली है। मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद ही अली ने कई यादगार मैच दिए हैं और इसी वजह से कंपनी लगातार उन्हें पुश दे रही है।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 2 मशहूर सुपरस्टार्स के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रॉलिंस और स्ट्रोमैन

हालांकि अभी तक उनका करियर चोटों की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित रहा है। रेसलमेनिया सीजन के दौरान जब WWE ने जब उन्हें बड़ा पुश देने का प्लान किया था तब वो चोट के कारण कुछ समय के लिए रिंग से बाहर हो गए थे। ऐसे में अगर वो इस टूर्नामेंट को जीत लेते हैं तो वे आसानी से टॉप पर पहुंच सकते हैं

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#1 बुरा: 24/7 चैंपियनशिप का बदलना

शो के दौरान इलायास ने प्रोमो में कहा था कि वो किंग ऑफ़ रिंग बन कर रहेंगे। इसी दौरान उनके पीछे से केविन ओवेंस आ गए और उन्होंने 'स्टनर' मार दिया जिसका फायदा उठाते हुए ड्रेक मेवरिक अपने करियर में 5वीं बार 24/7 चैंपियन बन गए। वैसे इलायास ने कई बार खुद को रिंग में साबित किया है और वो मिड कार्ड के अच्छे रेसलर भी बन सकते है। इसके बाद भी WWE उन्हें एक कॉमेडी एक्ट के रूप में ही यूज़ करना चाहती है।

#2 अच्छा: ड्रेक मेवरिक का फिर से 24/7 चैंपियन बनाना

ड्रेक मेवरिक ने इलायस को हराकर अपने करियर में 5वीं बार 24/7 चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वो आर-ट्रुथ के बाद कंपनी में सबसे बेहतर कॉमेडी एक्ट कर सकते हैं। ऐसे में उनके चैंपियन बनाने से फैंस को आने वाले समय में कई मजेदार एक्ट देखने को मिल सकते है।

#2 बुरा: शो के दौरान लॉजिक न होना

शो में बिग इ का सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ था। कोफी के साथ रैंडी के चल रहे हाई-प्रोफाइल फ्यूड के दौरान बिग इ से एक सीरियस लुक की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वो इस मैच में भी बेहद फनी आउटफिट में रिंग में नजर आए। उनके इस आउटफिट की वजह से फैंस भी इस मैच को लेकर ज्यादा सीरियस नही हो सके। WWE रैंडी और कोफी के फ्यूड को काफी बड़ा करना चाहता है, ऐसे में इस तरह से की गलती की वजह से फैंस का ध्यान इस फ्यूड से हट सकता है।

#3 अच्छा: चैड गेबल का जीत हासिल करना

WWE के मेन रोस्टर में बेहद कम ऐसे स्टार है जो किसी के भी साथ एक यादगार मैच सकते है। इसमें चैड गेबल भी हैं। किंग ऑफ़ रिंग टूर्नामेंट में गेबल का सामना शैल्टन बैंजामिन से हुआ था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल कर के खुद को एक बार फिर से मिड कार्ड में शामिल कर लिया है। WWE अगर गेबल को बेहतर तरह से यूज़ करती है तो वह मिड कार्ड के सबसे बड़े स्टार के रूप में आगे आ सकते हैं।

#3 बुरा: ब्रायन का रोवन को थप्पड़ मारना

शो के दौरान रोवन का नाम रोमन रेंस के हमलावर के रूप में आने के बाद ब्रायन ने उन पर हमला कर दिया था और उन्हें लाइव शो के दौरा थप्पड़ मारे। इस स्टोरीलाइन से उम्मीद की जा रही थी कि WWE ब्रायन को एक हील के रूप में आगे लाएगी, मगर इस सैगमेंट के बाद ये साफ़ हो गया कि WWE क्रिएटिव टीम इस फ्यूड को लेकर अभी तक गंभीर नहीं हैं।

#4 अच्छा/बुरा: बेली और लेसी इवांस का मैच

लेसी ने उनके और बैकी की दुश्मनी के दौरान खुद को साबित किया था कि वो विमेंस डिवीजन की दूसरी सबसे बड़ी हील बन सकती हैं। मगर स्मैकडाउन में उनके और बेली के बीच हुए मैच ने एक बार फिर से कई सवाल उठा दिए हैं। इन दोनों ही स्टार के बीच ये मैच बेहद ही ख़राब रहा। इस दौरान कई गलतियाँ भी देखने को मिलीं।

Quick Links