इस बार स्मैकडाउन से फैंस को खासी उम्मीद थी। इस बार शो में गोल्डबर्ग एक बार फिर से स्मैकडाउन में वापसी करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने ब्रे वायट 'द फीन्ड' को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया हैं। उनके इस चैलेंज के बाद अब इस मैच को लेकर फैंस की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। उम्मीद की जा रही हैं कि इस मैच में द फीन्ड अपने करियर में एक और बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा रोमन रेंस और किंग कार्बिन के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिली। तो आइये जानते है कि इस बार शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें: #अच्छा: इलायस की जीत Really good performance by Elias, Cesaro, and Sami on the side. I have no complaints about that match. Cesaro probably deserves more, but a good match is a good match. #SmackDown pic.twitter.com/YyqjKXL3Vf— Attitude Era Wrestling (@AEWAttitude) February 8, 2020शो में सिजेरो का सामना इलायस से हुआ था। इस मैच में इलायस ने जीत हासिल की। उनकी इस जीत के बाद कुछ फैंस जरुर इस बुकिंग को लेकर अपनी सवाल उठा सकते हैं लेकिन इस जीत से इलायस को काफी ज्यादा फायदा होगा। इलायस कंपनी के उन चुनिंदा स्टार्स में से हैं, जो हील और फेस दोनों ही किरदार को बेहद शानदार निभाते हैं। ऐसे में अब कंपनी के पास उन्हें एक बार फिर से एक फेस स्टार के रूप में आगे करना मौका होगा। ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस का मैच ऐलान होने के बाद फैंस ने ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ासहाल के समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन नाकामुरा और सेमी जेन के साथ फिउड का हिस्सा हैं। इस वजह से कंपनी अब इलायस को भी इस फ्यूड का हिस्सा बना सकती हैं। इस फ्यूड से वो खुद को ब्लू ब्रांड के फेस स्टार के रूप में साबित कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी उन्हें मिड कार्ड के बड़े स्टार के रूप में पुश कर सकती हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं