#1 बुरी: लैसनर, फ्यूरी और वैलासकेज का ना होना
ब्रॉक और केन के बीच क्राउन ज्वेल में एक मैच होना है। इसके साथ साथ ब्रॉन और टायसन के बीच एक मैच होना है। अब चूँकि उस शो में वक्त नहीं रह गया है तो कंपनी को इनके बीच की लड़ाई को पुश करना चाहिए। इसके लिए इनका शो में होना जरूरी था। उससे उलट कंपनी ने सभी प्रमुख रेसलर्स को आज के शो से दूर रखा। इसके पीछे कंपनी की मंशा के बारे में आनेवाले वक्त में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर कंपनी ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के बीच मैच कराना चाहती है
#2 अच्छी: ब्रायन इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बन गए हैं
डेनियल ब्रायन को रिंग में अद्भुत एक्शन के लिए जाना जाता है। इस हफ्ते के मेन इवेंट में उन्होंने इसे साबित भी कर दिया। शो के इस अंतिम मैच के अंत में रिंग के बाहर एक तरफ रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन थे जबकि दूसरी तरफ डेनियल ने नाकामुरा को पिन कर दिया। इसकी वजह से वो अब इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए #1 कंटेंडर बन गए हैं।