#2 बुरी: ड्रू गुलक को एक जॉबर की तरह इस्तेमाल करना
ड्रू गुलक पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया। एक चैंपियन के साथ साथ वो रिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अगर उनके काम को देखा जाए तो वो इस हफ्ते के एपिसोड में एक जॉबर की तरह इस्तेमाल किए गए। उनकी मदद से ब्रॉन ने क्राउन ज्वेल में अपने विरोधी टायसन फ्यूरी को एक संदेश भेजने की कोशिश की, पर क्या ये कदम सही था?
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जैक स्वैगर ने AEW Dynamite में एंट्री करके क्रिस जैरिको का ग्रुप ज्वाइन किया
#3 अच्छी: बेली का अबतक का बेस्ट प्रोमो
अगर आप किसी रेसलर का करियर बेहतर करना चाहते हैं तो उसे मिज़ के साथ सैगमेंट का हिस्सा बना दीजिए। मिज़ टीवी के इस हफ्ते हुए सैगमेंट में बेली ने जो प्रोमो कट किया वो उनके करियर का सबसे अच्छा प्रोमो था। एक हील चैंपियन के तौर पर वो हिट हो गई हैं। अब उनका अगला कदम क्या होगा ये देखना होगा।