#3 सैमी जेन को हाइप मैन की तरह इस्तेमाल करना
सैमी जेन में हुनर है लेकिन उन्हें हाल फिलहाल में वो मौके नहीं मिले हैं जिसके वो हकदार हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक ये है कि वो किसी चोट से उबर रहे हैं जिसके बारे में अभी किसी को पता नहीं है। वैसे तो नाकामुरा को एक माउथपीस की जरूरत है और सैमी उसे पूरा कर रहे हैं। अगर इसी तरह से वो आगे काम करते रहे तो आनेवाले वक्त में हमें उनके और नाकामुरा के बीच में एक मैच देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की बैकस्टेज लड़ाई में पॉल हेमन की भूमिका को लेकर बड़ी खबर सामने आई
अच्छा/बुरा: शॉर्टी गेबल
चैड गेबल के पास काफी सारे अवार्ड्स हैं लेकिन उसकी जगह उनकी छोटी हाइट को ही फोकस में रखकर कहानी लिखी गई है जो हैरान करनेवाली बात है। गेबल अगर इस कहानी में अच्छा काम कर लेते हैं तो उम्मीद है कि ये उनके लिए नए मौके बनाएगी।