WWE Stomping Grounds, 23 जून 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

लेसी इवांस ने निभाई स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका
लेसी इवांस ने निभाई स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका

# अच्छा- ड्रू गुलक बने नए क्रूज़रवेट चैंपियन

साल दर साल WWE 205 भी एक से एक बेहतरीन टैलेंट प्रोड्यूस कर रहा है। ड्रू गुलक अच्छे एथलीट हैं और उन्हें चैंपियन बनते देखना भी WWE फैंस के लिए संभव ही एक सुखद एहसास है।

मुक़ाबले में टोनी नीस और अकीरा टोजावा ने भी अपनी भूमिका बेहद अच्छे ढंग से निभाई। गुलक अपने करियर में पहली बार क्रूज़रवेट चैंपियन बने हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इस डिवीज़न का भार किस तरह अपने मजबूत कंधों पर संभाल सकने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें: रिकोशे को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनाने के 5 बड़े कारण


# अच्छा/बुरा- रिकोशे की जीत/समोआ जो की हार

युवा रिकोशे की मेहनत आख़िरकार रंग लाई, अंततः वो अपने WWE करियर में पहला टाइटल हासिल करने में सफल रहे हैं। दूसरी ओर दुखद बात यह रही कि केवल 20 दिन बाद ही समोआ जो के चैंपियनशिप सफर का अंत हो चला है।

अब 'जो' पर ख़तरा इसलिए मंडरा रहा है क्योंकि उनके साथ भी वही हो सकता है जो रूसेव और शिंस्के नाकामुरा के साथ होता आया है। तीन बेहतरीन एथलीट्स को बिना टाइटल के देखना एक गलत रणनीति का एहसास करा रही है। क्या आपको नहीं लगता कि रिकोशे को अभी थोड़ा और समय दिया जाना चाहिए था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now