#2 अच्छा: इलायस को मिला रिंग में प्रदर्शन करने का मौका
अगर पिछले पॉइंट में हम हीथ को सही मौके ना मिलने के बारे में कह रहे थे, तो इस पॉइंट में कंपनी ने जिस तरह से इलायस का इस्तेमाल किया उसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए। इलायस अमूमन या तो रिंग और बैकस्टेज गिटार बजाते नजर आते थे या वो किसी रेसलर के लिए काम करते हुए नजर आते थे। इस हफ्ते उन्हें रिंग में अपने हुनर को अच्छी तरह से दर्शाने का मौका मिला और ये एक अच्छी बात है। रिंग में एक्शन और माइक पर एंटरटेनमेंट प्रदान करने वाले रेसलर को सही मौके मिलना एक अच्छा कदम है।
ये भी पढ़ें: 5 पल जब जॉन सीना ने SmackDown के रोमांच को बढ़ाया
#2 बुरा: बिना किसी कहानी के नेओमी का जीतना
नेओमी इस हफ्ते कार्मेला के खिलाफ मैच जीतने में सफल रहीं लेकिन उससे उनके करियर और किरदार को कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है। नेओमी कुछ हफ्ते पहले ही वापस आई थीं, और उनकी चैंपियन के साथ कोई कहानी नहीं बनी । अब वो दोबारा से स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली से सुपर शोडाउन में लड़ेंगी, और उसका नतीजा भी लगभग सभी जानते हैं। यदि कंपनी ने कुछ चौंकाने वाले परिणाम को सोचकर ये किया है तो अच्छा है, वरना ये एक करियर को खराब करने के बराबर होगा।