WWE Raw Best & Worst: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस शो में कई बड़ी चीज़ें देखने को मिली और यह बेहतर रहा। WWE ने समरस्लैम (SummerSlam 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई।
WWE Raw के एपिसोड में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिली, जो फैंस को पसंद आई। इसी बीच कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना भी करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: डेमियन प्रीस्ट को ताकतवर दिखाना
डेमियन प्रीस्ट का टाइटल रन फैंस को पहले पसंद नहीं आ रहा था लेकिन उन्होंने समय के साथ खुद को साबित किया है। SummerSlam 2024 में उनके सामने गुंथर के रूप में बड़ी चुनौती है। इसी वजह से प्रीस्ट को ताकतवर दिखाने की जरूरत थी और Raw में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
डेमियन प्रीस्ट ने 6 फुट 8 इंच के जायंट सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया। इस मुकाबले में न सिर्फ उन्होंने स्ट्रोमैन को टक्कर दी, बल्कि बहुत जल्दी जीत दर्ज कर ली। इसी कारण उनका कद बढ़ा है। इसके बाद गुंथर रिंग में आए और दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। इसमें भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। इन चीज़ों ने फैंस को जरूर प्रभावित किया।
1- बुरी बात: WWE Raw के मेन इवेंट को कम समय दिया जाना और इसका अंत
WWE Raw के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और इल्या ड्रैगूनोव के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। दोनों ही काफी अच्छे इन-रिंग स्टार्स हैं और इसी वजह से फैंस को उम्मीद थी कि उनका यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से अच्छा रहेगा और उन्हें समय दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सैमी ज़ेन और इल्या ड्रैगूनोव को काफी कम समय मिला, जो एकदम खराब चीज़ रही। इसके अलावा मैच का DQ से अंत हुआ और इस चीज़ को लेकर फैंस का जमकर गुस्सा भी फूटा। साफ तौर पर WWE ने मेन इवेंट की बुकिंग को लेकर गलतियां की।
2- अच्छी बात: WWE दिग्गज सीएम पंक की वापसी का ऐलान
WWE SummerSlam करीब है और इसी वजह से बड़े स्टार्स का लगातार शोज़ का हिस्सा बनना एक अच्छी चीज़ होगी। सीएम पंक इस हफ्ते Raw के एपिसोड में नज़र नहीं आए क्योंकि एडम पीयर्स ने उन्हें घर रहकर आराम करने के लिए कहा था। इसके बावजूद Raw में पंक को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ।
WWE ने बताया कि बेस्ट इन द वर्ल्ड अगले हफ्ते Raw के एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं। पंक की वापसी के ऐलान ने फैंस को काफी खुश कर दिया। कई लोग यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि मैकइंटायर के सस्पेंड रहने पर उनका क्या रिएक्शन होता है। इसी बीच दिग्गज के इन-रिंग रिटर्न के लिए क्लियर होने के बारे में भी अपडेट मिल सकता है।
2- बुरी बात: WWE Raw में जे उसो के लिए कोई खास प्लान नहीं होना
WWE Raw के सबसे बड़े स्टार्स में से एक जे उसो हैं। उन्हें फैंस द्वारा काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है और उनके कारण WWE को भी तगड़ा फायदा होता है। इसी वजह से WWE को उन्हें लगातार बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाने की जरूरत है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अभी उनके लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है।
जे उसो WWE Raw के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ सिंगल्स मैच में नज़र आए और उन्हें बड़ी जीत मिली। WWE ने रिया रिप्ली, डॉमिनिक और लिव मॉर्गन के स्टोरीलाइन एंगल को आगे बढ़ाने के लिए यह मैच बुक किया था। इससे जे उसो की स्टोरी में कोई फायदा नहीं हुआ। WWE को जे को किसी बड़े स्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन में जरूर डालना चाहिए।