#2 अच्छा: डॉल्फ जिगलर की वजह से ओटिस अपना मौका पाने से चूक गए
मैच से पहले मिज़ और मॉरिसन ने अच्छा प्रोमो कट किया जिसमें उन्होंने हर टैग टीम का मजाक बनाया। जो इस सैगमेंट को अच्छा कर गया वो था ओटिस का अपने गुस्से पर कंट्रोल ना कर पाना और उसकी वजह से अपने विरोधियों पर कुर्सी से वार करना। डॉल्फ और ओटिस के बीच एक मैच रेसलमेनिया में होना चाहिए और इसलिए ये लड़ाई अच्छी हो चली है क्योंकि डॉल्फ ने अपने और मैंडी के साथ वाले फोटो दिखाए जिसकी वजह से ओटिस नाराज हो गए।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के बच्चों का कहानी में इस्तेमाल किया
#2 बुरा: रॉब ग्रोवोंस्की
रॉब ग्रोवोंस्की का शो में आना कोई खास प्रभाव नहीं ड़ाल सका और ना ही सैगमेंट इतना अच्छा था कि उसे पसंद किया जाए। इस सैगमेंट से जो उम्मीद थी वो नहीं हुआ अलबत्ता किंग कॉर्बिन और इलायस ने आकर ये सैगमेंट बचाया। अब जब ये सैगमेंट हो चुका है तो देखना होगा कि कंपनी का अगला कदम क्या होगा।