WWE SmackDown, 20 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

गोल्डबर्ग और रोमन रेंस
गोल्डबर्ग और रोमन रेंस

#3 अच्छा: कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग

यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग और पूर्व चैंपियन रोमन रेंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट दमदार था। इस सैगमेंट के दौरान दोनों ने बेहतरीन लड़ाई की और ये साबित किया कि अगर मौका मिले तो ये धमाल कर सकते हैं। इसमें रोमन रेंस द्वारा अपने विरोधियों की लिस्ट के बारे में बात करना एक अच्छा पल था। रोमन रेंस ने ये साबित किया कि उन्हें कमजोर नहीं समझा जाना चाहिए जबकि गोल्डबर्ग एक हॉल ऑफ फेमर हैं और उनके काम से सबको फायदा ही हुआ है।

ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस ने अपने ग्रुप को दूर रखा

#3 बुरा: रीकैप

जब आपके पास रेसलर्स हैं जिनके बैकस्टेज प्रोमो धमाल कर सकते हैं तो आप रीकैप का सहारा क्यों लेते हैं। ये एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से इसे बुरे पलों में जगह मिली है। दोनों रेसलर्स अच्छा काम करते हैं और मौजूदा रोस्टर में ऐसे रेसलर्स हैं जो एक्शन और माइक दोनों में महारथी हैं। इस वजह से कंपनी को रीकैप से बचना चाहिए था।

Quick Links