WWE Raw की अच्छी-बुरी बातें: ब्रे वायट के 'घर' में उनके दुश्मन ने लगाई आग, ड्राफ्ट हुआ खत्म

यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस 
यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस 

रॉ में इस बार ड्राफ्ट का दूसरा चरण हुआ। इस दौरान शो में कई बड़े स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हुआ। इसके अलावा कई अंडररेटेड सुपरस्टार फ्री एजेंट बन गए हैं। अगर ड्राफ्ट की बात करें तो फैंस को इससे ज्यादातर निराशा ही हाथ लगी, जबकि शो में कई अच्छे मैच और सेंगमेंट भी हुए। तो आइए जानते हैं कि इस बार रॉ में क्या अच्छा रहा और क्या बुरा।

#3 अच्छा: टाइटल में बदलाव

रॉ के दौरान एक्शन में वाइकिंग रेडर्स
रॉ के दौरान एक्शन में वाइकिंग रेडर्स

रॉ में इस बार रॉ टीम चैंपियनशिप के लिए वाइकिंग रेडर्स का सामना टैग टीम चैंपियंस रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर से हुआ। इन दोनों ही टीम ने फैंस के सामने एक क्लासिक मैच रखा। इस मुकाबले में वाइकिंग रेडर्स ने जीत हासिल की और वो मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद पहली बार टैग टीम चैंपियंस बने हैं। इस टाइटल को जीतने के बाद वो दुनिया की पहली टैग टीम बन गए हैं, जिन्होंने ROH, NJPW, NXT और डब्लू डब्लू ई (WWE) में टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। वही इस मुकाबले में हार के बाद रॉबर्ट रूड और डॉल्फ को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 3 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच मैच नहीं होना चाहिए

गौरतलब है कि WWE में आने के बाद से ही वाइकिंग रेडर्स को WWE मैनेजमेंट का काफी ज्यादा समर्थन मिला है। उन्हें NXT में भी अभी तक टैग टीम मैच में कोई भी पिन नहीं कर पाया है। इसके अलावा मेन रोस्टर में आने के बाद वो अभी तक अपराजित हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से पुश देती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 बुरा: लाना और लैश्ले का सैगमेंट

लाना की वापसी के बाद ही WWE लगातार उनकी और लैश्ले की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा रहा है। ये काफी हैरान करने वाला है। पीजी शो होने के बाद ही WWE लगातार उनके सैगमेंट बुक कर रहा है। इस बार शो में बॉबी लाना की मसाज करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा अभी तक किसी को भी समझ में ये नहीं आ रहा है कि किस वजह से WWE ने इस स्टोरीलाइन को शुरु किया है।

#2 अच्छा: रॉ का शुरूआती मैच

शार्लेट फ्लेयर और बैकी
शार्लेट फ्लेयर और बैकी

रॉ की शुरुआत में रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का सामना शार्लेट फ्लेयर से हुआ था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक बार फिर से एक सॉलिड मैच फैंस के सामने रखा। इस मैच में बैकी ने क्लीन विक्ट्री हासिल की। इस जीत के बाद ये साफ़ होगया है कि इस समय विमेंस डिवीजन में शार्लेट नहीं बल्कि बैकी सबसे बड़ी स्टार हैं।

#2 बुरा: आखिर के राउंड के ड्राफ्ट

स्टेैफनी मैकमैहन
स्टेैफनी मैकमैहन

रॉ में WWE ने सभी बड़े स्टार्स को शुरूआती ड्राफ्ट में ही शामिल कर लिया था। इस वजह से फैंस का ध्यान आखिरी राउंड में कुछ ख़ास नहीं था। ड्राफ्ट के दौरान जब मिड कार्ड स्टार्स के नाम लिए जा रहे थे, तब WWE फैंस से उन्हें बेहद कम रिएक्शन मिल रहा था। इसके अलावा आखिर राउंड में फैंस को किसी बड़े स्टार की वापसी की उम्मीद भी थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

#1 अच्छा : शुरूआती ड्राफ्ट राउंड

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

वहीं अगर ड्राफ्ट के शुरूआती राउंड की बात करें तो फैंस को इस दौरान कई बड़े नाम देखने को मिले। ड्राफ्ट के शुरूआती राउंड में ही सैथ रॉलिंस (रॉ), ब्रॉक लैसनर (स्मैकडाउन), शार्लेट फ्लेयर (रॉ), न्यू डे (स्मैकडाउन) जैसे स्टार्स को शामिल किया था। इसके अलावा इस ड्राफ्ट पिक में नंबर 5 पर एंड्राडे को जैलिना वेगा के साथ चुना गया है। इसके अलावा रॉ में ही वेगा के पति एलिस्टर ब्लैक भी हैं। ऐसे में साफ़ है कि रॉ में इस बार एंड्राडे को बड़ा पुश मिल सकता है।

#1 शिंस्के नाकामुरा को आखिर में ड्राफ्ट करना

शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा को इस बार ड्राफ्ट में तीसरे राउंड में दूसरे स्टार के रूप में पिक किया गया था। ये उनके जैसे स्टार के लिए काफी बुरा था। वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। वहीं इस ड्राफ्ट के बाद साफ़ हो गया है कि वो अब WWE के बड़े स्टार्स में से एक नहीं रहे हैं। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि वो आने वाले समय में रॉ में किस तरह का रोल निभाते हैं।

अच्छा/बुरा: WWE का फायरफ्लाई फन हाउस को खत्म करना

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

रॉ में इस बार सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट के फायरफ्लाई फन हाउस में आग लगा कर उसे खत्म कर दिया। ये सैगमेंट इस समय आया था जब रिंग में विमेंस टैग टीम मैच चल रहा था। इसके अलावा एक्ट की वजह से फैंस का ध्यान उस मैच पर भी नहीं लग सका, हालांकि इस एक्ट के बाद फैंस की निगाह एक बार फिर से उन दोनों ही स्टार्स के फ्यूड पर टिक गई हैं।