#2 बुरा: आखिर के राउंड के ड्राफ्ट
रॉ में WWE ने सभी बड़े स्टार्स को शुरूआती ड्राफ्ट में ही शामिल कर लिया था। इस वजह से फैंस का ध्यान आखिरी राउंड में कुछ ख़ास नहीं था। ड्राफ्ट के दौरान जब मिड कार्ड स्टार्स के नाम लिए जा रहे थे, तब WWE फैंस से उन्हें बेहद कम रिएक्शन मिल रहा था। इसके अलावा आखिर राउंड में फैंस को किसी बड़े स्टार की वापसी की उम्मीद भी थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
#1 अच्छा : शुरूआती ड्राफ्ट राउंड
वहीं अगर ड्राफ्ट के शुरूआती राउंड की बात करें तो फैंस को इस दौरान कई बड़े नाम देखने को मिले। ड्राफ्ट के शुरूआती राउंड में ही सैथ रॉलिंस (रॉ), ब्रॉक लैसनर (स्मैकडाउन), शार्लेट फ्लेयर (रॉ), न्यू डे (स्मैकडाउन) जैसे स्टार्स को शामिल किया था। इसके अलावा इस ड्राफ्ट पिक में नंबर 5 पर एंड्राडे को जैलिना वेगा के साथ चुना गया है। इसके अलावा रॉ में ही वेगा के पति एलिस्टर ब्लैक भी हैं। ऐसे में साफ़ है कि रॉ में इस बार एंड्राडे को बड़ा पुश मिल सकता है।