डब्लू डब्लू ई (WWE) और AEW का साप्ताहिक शो NXT और डायनामाइट एक ही दिन प्रसारित होता है और उसकी वजह से कई बार फैंस दोनों को एक साथ देख सके ये मुमकिन नहीं होता। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी में हम सभी स्पोर्ट्स पर एक स्पष्ट राय रखते हैं और आप शो के बारे में हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं लेकिन हर शो के अंदर कुछ ऐसे पल होते हैं जो दूसरों से अलग और बेहतर होते हैं।
इन पलों में आपको एंटरटेन करने की क्षमता होती है और अगर आप उनके बारे में जान जाएं तो आपको पूरे शो का मजा मिल जाता है। इस हफ्ते भी इन दो प्रतिद्वंदी कंपनियों ने अपने कार्यक्रम से एक दूसरे को पिछाड़ने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में दोनों ने WWE यूनिवर्स को कुछ ऐसे पल दे दिए जिनकी वजह से अब WWE फैंस अगले हफ्ते शो का इंतजार करेंगे। WWE और AEW दोनों ने हाल में ही बड़े शो किए हैं और ये देखना दिलचस्प था कि दोनों ने उसमें मिली जीत और उन पलों के जरिए खुद के काम और रेटिंग्स को बढ़ाने का प्रयास किया।
इस हफ्ते के पलों में कुछ बेहद अलग और हैरान करने वाले थे लेकिन वहीँ बड़ी बात ये थी कि दोनों ब्रांड्स ने एक्शन दिखाया और पिछले शो के वीडियो कम इस्तेमाल किए। एक तरफ जहाँ NXT में एक चेतावनी मिली तो वहीं WWE फैंस की फेवरिट टीम द रिवाइवल (The Revival) ने AEW में इन रिंग डेब्यू किया।
इससे पहले कि हम आपको पूरे आर्टिकल का सार यहीं दे दें आइए एक नजर डालते हैं उन पांच पलों पर जिन्होंने इस हफ्ते एंटरटेनमेंट बरकरार रखा:
WWE फैंस की फेवरेट टीम द रिवाइवल ने AEW में इन रिंग डेब्यू किया
WWE की इस बेहतरीन टैग टीम ने AEW रिंग में डेब्यू के साथ बता दिया कि उन्हें इतना पसंद क्यों किया जाता है। इन्होने ना केवल अपने विरोधियों को चित कर दिया बल्कि जब द यंग बक्स (The Young Bucks) उन्हें बधाई देने आए उसी समय रिंग में एक ऐसी लड़ाई शुरू हुई जो इस बात का संकेत है कि टैग टीम डिवीजन में धमाल होने वाला है।
WWE सुपरस्टार फिन बैलर क्या चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं?
WWE सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor) ने जैसे ही इस हफ्ते अपने मैच में जीत दर्ज की उसके बाद वो कीथ ली (Keith Lee) के साथ बात करने लगे जिसको सुनकर ऐसा लग रहा था कि वो चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज करने का मन बना रहे हैं। पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि जब कीथ अपनी लड़ाइयों से फुरसत पा लें तो उनसे जरूर मिलें। ये एक इशारा है कि आनेवाले वक्त में हमें काफी एक्शन मिलने वाला है। वैसे भी जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) के साथ उनकी कहानी जल्द ही खत्म हो जाएगी तो उसके बाद कीथ भी कुछ अच्छी कॉम्पिटिशन चाहते होंगे और फिन उसके लिए सही हैं।
WWE सुपरस्टार डेक्सटर ल्यूमिस एक बेहतरीन चैलेंजर हैं
WWE NXT का मेन इवेंट कई मायनों में अच्छा था क्योंकि उसमें ना सिर्फ अच्छा एक्शन देखने को मिला बल्कि ये भी पता चला कि अगर रेसलर्स को सही मौके मिलें तो वो धमाल कर सकते हैं। डेक्सटर ल्यूमिस ने अपने काम से ये साबित किया और उनका काम इतना अच्छा था कि हर मूव और हर अटैक काफी हद तक असली लग रहा था। वो एक पॉवरहाउस हैं और WWE तथा रेसलिंग के फैंस हमेशा अच्छे एक्शन को पसंद करते हैं।
पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा AEW हैवीवेट चैंपियन डीन एम्ब्रोज का सैगमेंट
पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा AEW हैवीवेट चैंपियन डीन एम्ब्रोज (Dean Ambrose) कंपनी के आनेवाले शो फाइटर फेस्ट में अपना टाइटल ब्रायन केज (Brian Cage) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले कि वो मैच हो, डीन को इस हफ्ते बैकस्टेज ब्रायन के मैनेजर और पूर्व WWE कमेंटेटर तथा रेसलर टैज (Tazz) से मिलना पड़ा जिन्होंने चैंपियन को अपनी बातों में उलझाए रखा और उसका नतीजा ये निकला कि ब्रायन केज ने चैंपियन पर अटैक किया। ये लड़ाई बैकस्टेज खड़ी गाड़ियों पर भी होती रही और लड़ाई आनेवाले हफ्तों में भी जारी रहेगी। WWE के ल्यूनाटिक फ्रिंज किसी भी चुनौती से घबराते नहीं हैं और देखना होगा कि वो इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं।
क्या WWE NXT चैंपियन को उनकी चुनौती मिल गई है?
WWE NXT चैंपियन एडम कोल (Adam Cole) अपने मैच के बाद जैसे ही जश्न मनाने लगे उसी समय एरिना की लाइट बंद हो गईं और कैरियन क्रॉस की तरफ से चैंपियन को एक संदेश प्राप्त हुआ। वो संदेश ऐसा था जिसके कारण बिना शब्दों के भी ये सैगमेंट सबकी पसंद बन गया। अब देखना होगा कि क्या अगले हफ्ते कोई प्रोमो कट किया जाता है या कौन, किसको और कैसे जवाब देगा।