डब्लू डब्लू ई (WWE) और AEW का साप्ताहिक शो NXT और डायनामाइट एक ही दिन प्रसारित होता है और उसकी वजह से कई बार फैंस दोनों को एक साथ देख सके ये मुमकिन नहीं होता। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी में हम सभी स्पोर्ट्स पर एक स्पष्ट राय रखते हैं और आप शो के बारे में हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं लेकिन हर शो के अंदर कुछ ऐसे पल होते हैं जो दूसरों से अलग और बेहतर होते हैं।इन पलों में आपको एंटरटेन करने की क्षमता होती है और अगर आप उनके बारे में जान जाएं तो आपको पूरे शो का मजा मिल जाता है। इस हफ्ते भी इन दो प्रतिद्वंदी कंपनियों ने अपने कार्यक्रम से एक दूसरे को पिछाड़ने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में दोनों ने WWE यूनिवर्स को कुछ ऐसे पल दे दिए जिनकी वजह से अब WWE फैंस अगले हफ्ते शो का इंतजार करेंगे। WWE और AEW दोनों ने हाल में ही बड़े शो किए हैं और ये देखना दिलचस्प था कि दोनों ने उसमें मिली जीत और उन पलों के जरिए खुद के काम और रेटिंग्स को बढ़ाने का प्रयास किया।इस हफ्ते के पलों में कुछ बेहद अलग और हैरान करने वाले थे लेकिन वहीँ बड़ी बात ये थी कि दोनों ब्रांड्स ने एक्शन दिखाया और पिछले शो के वीडियो कम इस्तेमाल किए। एक तरफ जहाँ NXT में एक चेतावनी मिली तो वहीं WWE फैंस की फेवरिट टीम द रिवाइवल (The Revival) ने AEW में इन रिंग डेब्यू किया।इससे पहले कि हम आपको पूरे आर्टिकल का सार यहीं दे दें आइए एक नजर डालते हैं उन पांच पलों पर जिन्होंने इस हफ्ते एंटरटेनमेंट बरकरार रखा:WWE फैंस की फेवरेट टीम द रिवाइवल ने AEW में इन रिंग डेब्यू कियाWHAT DID THE YOUNG BUCKS THINK OF FTRs FIRST WIN IN AEW? | AEW DYNAMITE 06/10/20 https://t.co/CuvqCP4wys via @YouTube pic.twitter.com/H8azGFEygi— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 11, 2020WWE की इस बेहतरीन टैग टीम ने AEW रिंग में डेब्यू के साथ बता दिया कि उन्हें इतना पसंद क्यों किया जाता है। इन्होने ना केवल अपने विरोधियों को चित कर दिया बल्कि जब द यंग बक्स (The Young Bucks) उन्हें बधाई देने आए उसी समय रिंग में एक ऐसी लड़ाई शुरू हुई जो इस बात का संकेत है कि टैग टीम डिवीजन में धमाल होने वाला है।