AEW Dynamite, 5 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

AEW डायनामाइट का एपिसोड बढ़िया रहा
AEW डायनामाइट का एपिसोड बढ़िया रहा

2- अच्छी बात: मैट कार्डोना का AEW में शानदार डेब्यू

पिछले हफ्ते मैट कार्डोना ने AEW में आकर अपने दोस्त कोडी को बचाया था और इस हफ्ते दोनों सुपरस्टार्स ने टैग टीम में काम किया। उन्होंने एलेक्स रेनॉल्ड्स और जॉन सिल्वर को पराजित किया।

मैट कार्डोना ने एक शानदार तरीके से AEW डायनामाइट में अपना डेब्यू किया। उम्मीद है कि उन्हें एक अच्छा पुश दिया जाए। डेब्यू से ही साफ पता चल रहा है कि उन्हें यहां काफी बड़ी सफलता मिलने वाली है।

2- बुरी बात: रेबा का AEW डायनामाइट में सही तरह से उपयोग न करना

रेबा को प्रो-रेसलिंग का काफी ज्यादा अनुभव है और वो सालों से इस बिजनेस में है। ऐसे में अगर वो AEW में एक अच्छा मैच देती तो साफ हो जाता कि विमेंस डिवीजन मजबूत हो रहा है।

इसके बावजूद AEW ने रेबा को गलत तरीके से उपयोग किया। साथ ही उन्हें कमजोर दिखाया। वो AEW के लिए भविष्य में बड़ी स्टार बन सकती थी लेकिन उनकी शुरुआत ही निराशाजनक रही।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के तीन सबसे खराब मेन इवेंट्स