2- अच्छी बात: क्रिस्चियन ने Raw में ऐज को आत्मविश्वास दिलाया
क्रिस्चियन ने Raw में आकर ऐज के रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच के बारे में बात की। उन्होंने पहले ऐज को धमकाया और कहा कि पहले वाले ऐज नहीं रहे जबकि रैंडी ऑर्टन पिछले कई सालों से लगातार लड़ रहे हैं।
इसके बाद ऐज का शानदार प्रोमो देखने को मिला जहां उन्होंने जीत के लिए अपनी इच्छा दर्शायी। इस प्रोमो ने जरूर फैंस को बैकलेश में बड़े मैच के लिए हाइप कर दिया होगा।
2- बुरी बात: 24/7 चैंपियनशिप की लोकप्रियता को गिराना
पिछले कुछ महीनों से 24/7 चैंपियनशिप की लोकप्रियता कम हुई है क्योंकि ये टाइटल ज्यादा नजर नहीं आयी है। हाल ही में आर-ट्रुथ ने 24/7 टाइटल पर कब्जा किया था और लग रहा था कि पहले जैसे रोचक सैगमेंट देखने को मिलेंगे।
WWE ने Raw में एक सैगमेंट बुक किया जहां बॉबी लैश्ले ने आर-ट्रुथ पर बेवजह हमला किया। इसने 24/7 टाइटल की वैल्यू को कम किया और फैंस भी इस चीज़ से निराश नजर आए। WWE को यहां किसी अन्य स्टार को उपयोग करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 8 जून, 2020