Raw का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। Raw की शुरुआत में जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिला। इसके अलावा US टाइटल के लिए अगला चैलेंजर मिला। WWE की पूर्व टैग टीम जोड़ी साथ नजर आयी। खैर, आइए Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। - Raw का शुरुआती सैगमेंटCHAOS on #WWERaw!Is it time for @WWEAsuka vs. @MsCharlotteWWE yet?! pic.twitter.com/fNebnrI0Lp— WWE (@WWE) June 9, 2020असुका ने Raw की शुरुआत की लेकिन वहां बेली और साशा बैंक्स आयी। उन्होंने अपनी टैग टीम टाइटल्स जीत की बात की। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने एंट्री की और आइकॉनिक्स भी वहां आई और बताया कि बैकलेश में ट्रिपल थ्रेट विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। इसके बाद सारी स्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। अंत में शार्लेट और असुका रिंग में बची। - Raw में असुका और शार्लेट फ्लेयर vs बॉस एंड हग कनेक्शन vs द आइकॉनिक्सSomehow, someway, their hands are raised.@WWEAsuka & @MsCharlotteWWE get the win as a team, but they'll meet each other one-on-one later tonight! #WWERaw pic.twitter.com/vJ1WEOj2Tk— WWE (@WWE) June 9, 2020ब्रॉल के बाद WWE ने उन 6 सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच बुक किया। यहां साशा बैंक्स और पैटन रॉयस ने शुरुआत की थी। खैर, बाद में असुका और शार्लेट ने भी टैग के जरिए मैच में एंट्री की। मैच के अंतिम समय में असुका अपना शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन रोप के पास आने से शार्लेट ने टैग ले लिया। इसके बाद जब शार्लेट टॉप रोप पर चढ़ रही थी, उस समय असुका ने टैग किया और रिंग में आकर आइकॉनिक्स को अपने फिनिशर में फंसाया और जीत हासिल की। नतीजा: असुका और शार्लेट को जीत मिलीमैच के बाद शार्लेट ने सेलिब्रेट कर रही असुका पर हमला किया। - Raw में रे मिस्टीरियो का इंटरव्यू"You're gonna pay. You're gonna pay for what you did to me and what you put my family through." - @reymysterio to @WWERollins #WWERaw pic.twitter.com/zZnJOCEdcv— WWE Universe (@WWEUniverse) June 9, 2020सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो के मेडिकल अपडेट के पहले कमेंट्री बूथ पर एंट्री की और बायरन सेक्सन को उठाया और बैठ गए। मिस्टीरियो ने बताया कि उनकी आंखें ठीक हो रही है। साथ ही रे मिस्टीरियो को कहा कि वो मैच के अंत में नहीं बल्कि शुरुआत में ही 619 लगाएंगे और अपना बदला लेंगे। सैथ रॉलिंस ने इसके बाद कहा कि उन्होंने मिस्टीरियो को लैजेंड के रूप में रिटायर होने का मौका दिया था। साथ ही रॉलिंस ने मिस्टीरियो और उनके बेटे को अगले हफ्ते रॉ में बुलाया। खैर, दोनों आपस में बात कर रहे थे और इतनी देर में एलिस्टर ब्लैक आए और रॉलिंस पर हमला किया। - Raw में एलिस्टर ब्लैक और हम्बर्टो कारिलो vs ऑस्टिन थ्योरी और बडी मर्फीWhich team ya got in this one:@WWEAleister & @humberto_wwe or @austintheory1 & @WWE_Murphy?#WWERaw pic.twitter.com/dGkP3VwSBw— WWE (@WWE) June 9, 2020हमले बाद दोनों के साथी आए और मैच की शुरुआत हुई। इस दौरान रॉलिंस रिंगसाइड पर नहीं थे। खैर, मैच कारिलो और थ्योरी ने शुरू किया और मैच काफी आगे बढ़ा। बाद में दोनों के साथी आए और उन्होंने काफी जल्दी एक्शन को आगे बढ़ाया। खैर, अंत में एलिस्टर ब्लैक फिनिशर लगाने के बाद मर्फी को पिन कर पाए। नतीजा: Raw में ब्लैक और हम्बर्टो कारिलो को जीत मिलीदोनों स्टार्स सेलिब्रेशन कर रहे थे। इतनी देर में रे मिस्टीरियो का म्यूजिक बजा लेकिन रॉलिंस वहां आए। इसने ब्लैक और कारिलो का ध्यान भटकाया और मर्फी-थ्योरी ने उनपर पीछे से हमला किया। इसके बाद रॉलिंस आए और उन्होंने कारिलो सहित ब्लैक पर भी हमला किया। साथ ही उन्होंने ब्लैक को कहा कि उन्हें हीरो बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। - Raw में पीप शोWow, didn't expect @Christian4Peeps to take the tough love route.#WWERaw @EdgeRatedR pic.twitter.com/XtXmLdCtM5— WWE Universe (@WWEUniverse) June 9, 2020रैंडी ऑर्टन के बैकस्टेज इंटरव्यू के बाद क्रिस्चियन ने एंट्री की और वो पीप शो के होस्ट है। उन्होंने ऐज को बुलाया। क्रिस्चियन ने ऐज की वापसी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि ऐज अपने करियर में मुख्य समय में भी अच्छा मैच नहीं दे सकते थे। इसके बाद ऐज ने कहा कि ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच का काफी महत्व है। ऐज ने कहा कि वो पुराने ऐज ही है। क्रिस्चियन ने ऐज को समझाने की कोशिश की और कहा कि वो और ऐज की माँ उनपर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। इसके बाद उन्होंने ऐज को प्रेरित करने की कोशिश की। रैंडी ऑर्टन का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने कहा कि वो ऐज को घर पर अपने परिवार के साथ बैठा देंगे। बैकस्टेज MVP का इंटरव्यू चल रहा था और वहां आर-ट्रुथ नजर आए। इसके दौरान पीछे से बॉबी ने आकर उनपर बुरी तरह हमला किया। - Raw में केविन ओवेंस vs एंड्राडे vs एंजल गार्जा"That's gotta hurt." - @WWEApollo, probably.#WWERaw pic.twitter.com/Qv4aOzRTF9— WWE Universe (@WWEUniverse) June 9, 2020अपोलो क्रूज ने Raw में आकर घोषणा की थी कि US टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच होगा। इसके बाद एंड्राडे और एंजल गार्जा ने एंट्री की और उनपर केविन ने पीछे से हमला किया। बाद में एंड्राडे और एंजल गार्जा ने मैच की शुरुआत में ओवेंस पर हमला किया। खैर, वो आपस में ही लड़ने लग गए, जेलिना वेगा ने उन्हें अलग करने की कोशिश की लेकिन उनपर ही हमला हो गया। इसके बाद एंड्राडे और एंजल गार्जा की लड़ाई ज्यादा बढ़ गयी। खैर, रिंग में जबरदस्त एक्शन देखने जो मिला और अंत में एंड्राडे ने एंजल गार्जा को पिन किया।नतीजा: एंड्राडे ने मैच जीता और वो US टाइटल के लिए अगले चैलेंजर बन गए- Raw में बैकस्टेज सैगमेंट्स😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡#WWERaw @Zelina_VegaWWE pic.twitter.com/Junr6czseC— WWE Universe (@WWEUniverse) June 9, 2020शार्लेट फ्लेयर ने इंटरव्यू दिया और बताया कि उन्होंने NXT टाइटल की शोभा बढ़ाई है। इसके बाद असुका वहां आयी और उन्होंने शार्लेट पर हमला किया। इसके अलावा एंड्राडे और एंजल गार्जा आपस में बैकस्टेज बहस कर रहे थे लेकिन जेलिना वहां आयी और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। कर्ट एंगल ने Raw में ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच के बारे में बात की और ऐज को संभावित विजेता चुना। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और वाइकिंग रेडर्स का Raw में बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला।- Raw ने MVP का VIP लॉन्ज#WWEChampion @DMcIntyreWWE's guide to the combined World Championship wins for @fightbobby and @The305MVP:#WWERaw pic.twitter.com/m00Xcnic1k— WWE Universe (@WWEUniverse) June 9, 2020MVP ने सैगमेंट की शुरुआत में अपने गेस्ट की तारीफ की और उन्हें सबसे ताकतवर बताया लेकिन यहां ड्रू की एंट्री हुई। उन्होंने MVP को इस चीज़ के लिए धन्यवाद किया और MVP ने कहा कि उन्हें ये सब लैश्ले के लिए कहा था। खैर, दोनों के बीच बहस होती है और यहां बॉबी लैश्ले पीछे से ड्रू पर हमला करने की कोशिश करते हैं लेकिन ड्रू ये देख लेते हैं। इसके बाद ड्रू ने MVP पर हमला किया। तुरंत बाद वाइकिंग रेडर्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की एंट्री हुई। - वाइकिंग रेडर्स vs MVP और बॉबी लैश्लेWe needed a few extra spectators for this one.#WWERaw @DMcIntyreWWE @AngeloDawkins @MontezFordWWE pic.twitter.com/iI6WotctUv— WWE Universe (@WWEUniverse) June 9, 2020मैच शुरुआत से ही रोचक साबित हुआ। वाइकिंग रेडर्स ने MVP पर दबदबा बनाया लेकिन लैश्ले के आने से चीज़ें बदल गयी। खैर, मैच में सारे सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और MVP और बॉबी लैश्ले भी आमने-सामने आए। मैच के अंत में बॉबी लैश्ले ने एरिक को फुल-नेल्सन ने फँसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया।नतीजा: लैश्ले और MVP को जीत मिलीमैच के बाद आईवार ने MVP पर हमला किया। लैश्ले ने आईवार को भी अपने सबमिशन में फँसाया और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स उन्हें छुड़ाने आई लेकिन ड्रू ने इतने में लैश्ले पर क्लेमोर लगा दी। - Raw में शार्लेट फ्लेयर vs असुका THE QUEEN DOES IT AGAIN.@MsCharlotteWWE defeats #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka with the assist from @NiaJaxWWE! pic.twitter.com/hn5qA3coXN— WWE (@WWE) June 9, 2020दोनों स्टार्स के बीच फिर एक मैच देखने को मिला और उन्होंने पिछले हफ्ते की तरह ही सबको प्रभावित किया। दोनों ने शानदार तरीके से मैच की शुरुआत की। खैर, साशा बैंक्स और बेली कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थी और वहां आइकॉनिक्स भी नजर आयी और उनके बीच ब्रॉल हुआ। रेफरी ने उन्हें रिंगसाइड से जाने के लिया कहा। शार्लेट और असुका का मैच जारी रहा और असुका ने शानदार मूव्स का उपयोग किया। इस दौरान असुका ने शार्लेट को सबमिशन में फंसा लिया, लेकिन शार्लेट इससे बच गयी। मैच काफी अच्छा जा रहा था लेकिन नाया जैक्स मैच में आई और इस वजह से असुका का ध्यान भटक गया। शार्लेट ने इस चीज़ का फायदा उठाया और उनपर बिग बूट लगा दिया। नतीजा: शार्लेट फ्लेयर को जीत मिलीमैच के बाद नाया जैक्स ने असुका पर रिंग में आकर हमला लिया। इस तरह से Raw के शानदार एपिसोड का अंत देखने को मिल गया।